Sat. Sep 21st, 2024

ऐसोसिएशन की हर समस्या के लिए सभी को पहल करनी होगी: राकेश सिंह

समाचार इंडिया/ऊखीमठ। मिनिस्टियल एसोसिएशन लोक निर्माण विभाग जनपद रूद्रप्रयाग शाखा का द्विवार्षिक अधिवेशन में एसोसिएशन की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई तथा एसोसिएशन को मजबूत करने के लिए अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखेंं। अधिवेशन में सर्व सहमति से अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ सहायक निर्माण खण्ड लोक निर्माण गुप्तकाशी भानु प्रताप सिंह तथा कोषाध्यक्ष पद पर प्रशासनिक अधिकारी निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ राकेश सिंह बिष्ट को निर्विरोध चुना गया ,जबकि शेष कार्यकारिणी को पूर्व की भांति यथावत रखा गया। अधिवेशन में एसोसिएशन के नव नियुक्त अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसोसिएशन द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें सौपी गयी है उनका निर्वहन निष्ठा, ईमानदारी व समर्पित भावना से किया जायेगा तथा ऐसोसिएशन की मजबूती के लिए सब को साथ लेकर सघर्ष किया जायेगा। महामंत्री नारायण दत्त जुयाल ने कहा कि ऐसोसिएशन की एकता के लिए सभी को आगे आना होगा तथा ऐसोसिएशन की किसी भी समस्या के निराकरण के लिए सामूहिक पहल करनी होगी। उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र उनियाल ने कहा कि संगठन ही सर्वोपरि माना गया है इसलिए ऐसोसिएशन के किसी भी फैसले लेने से पूर्व सभी पदाधिकारियों के विचारों से रूबरू होना अनिवार्य होगा। नव नियुक्त कोषाध्यक्ष राकेश सिंह बिष्ट ने कहा कि ऐसोसिएशन की हर समस्या के लिए सभी को पहल करनी होगी। आय व्यय निरीक्षक महेन्द्र सिंह बजवाल ने कहा कि ऐसोसिएशन के किसी भी कार्यक्रम में सभी को कर्तव्यनिष्ठता व समर्पित भावना से कार्य करना होगा। इस मौके पर कमल सिंह राणा,बलराम मनुणी, सयन सिंह,दिगपाल सिंह राणा,अनूप नौटियाल,अंकित बिष्ट,संजय सिंह,रणवीर सिंह पंवार,गुमान सिंह,आशीष सिंह,भूपेंद्र सिंह सहित ऐसोसिएशन के तीन दर्जन से अधिक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

लक्ष्मण सिंह नेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *