Sat. Sep 21st, 2024

तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले की तैयारियां शुरू

समाचार इंडिया/ऊखीमठ। द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश से शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ आगमन पर मनसूना में आगामी 18 नवम्बर से 20 नवम्बर तक लगने वाले तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले की तैयारियां शुरू हो गयी है।

तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले को भव्य रूप देने के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौपी गयी है तथा तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले के आयोजन को लेकर मदमहेश्वर घाटी में भारी उत्साह बना हुआ है। हिल स्टेशन मनसूना में व्यापारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठा रंग – रोगन से सजाने शुरू कर दिये है। विभिन्न गांवों के महिला मंगल दलों, युवक मंगल दलों व स्थानीय कलाकारों ने भी मेले में अपनी धार्मिक भजनों की प्रस्तुति देने की तैयारियां शुरू कर दी हैै। तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले में शिरकत करने के लिए धियाणियों व प्रवासियों के मदमहेश्वर घाटी की ओर रूख करने से मदमहेश्वर घाटी के पग – पग पर रौनक लौटने लगी है।

जानकारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने बताया कि तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले में उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध व स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी तथा भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ आगमन पर मनसूना में लगने वाले तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले को भव्य रूप देने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैै। मेला समिति अध्यक्ष देवेन्द्र पंवार ने बताया कि भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश से ऊखीमठ आगमन पर मनसूना में लगने वाले तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले के आयोजन को लेकर मदमहेश्वर घाटी के जनमानस में भारी उत्साह बना हुआ है।

मेला संरक्षक राजेन्द्र सिंह धिरवाण ने बताया कि मेला समिति द्वारा आगामी 18 से 20 नवम्बर तक मदमहेश्वर घाटी के मनसूना में लगने वाले तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले भव्य रूप देने के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गयी है तथा स्थानीय जनता में भारी उत्साह बना हुआ है। उपाध्यक्ष उमा देवी, सचिव सुरेशी देवी, सह सचिव संजय मनराल, कोषाध्यक्ष नर्मदा देवी, मीडिया प्रभारी कमलेश पंवार, सदस्य नरोत्तम सिंह धिरवाण, फगण सिंह पंवार, कुवर सिंह पंवार, रणवीर सिंह पंवार, धीरेन्द्र थपलियाल, जसवन्त सिंह बिष्ट, राजवीर चौहान, मुकेश चन्द्र सेमवाल, योगेन्द्र भटट्, सन्दीप सिंह पंवार, विनोद बुरियाल, बांकी लाल ने आम जनमानस से तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले में सहयोग का आवाहन किया है।

लक्ष्मण सिंह नेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *