Sat. Sep 21st, 2024

रीता बहुगुणा ने किया उत्तराखण्ड महोत्सव का उदघाटन

समाचार इंडिया/लखनऊ। सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने लखनऊ में  10 दिवसीय उत्तराखण्ड महोत्सव का उदघाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति को अपने बीच में जगाकर रखना बहुत सराहनीय कार्य है। आने वाली पीढ़ी को संस्कृति, भाषा के बारे में बताना, जागरूक करना, उन्हें जोड़े रखना ही हमारी एकता को दर्शाता है। यह बात बुधवार को प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने उत्तराखंड महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि कही। सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि कोई भी संस्था विचारों से चलती है। उत्तराखंड महोत्सव की नींव रखने वाले स्व. बिष्ट  की प्रेरणा से ही उत्तराखंड महोत्सव आज भव्यता के साथ आगे बढ़ रहा है। इसके लिए उन्होंने उत्तराखंड परिषद की पूरी टीम को बधाई। उत्तराखण्ड महापरिषद के मुख्य संयोजक भवान सिंह गर्बियाल, संयोजक दीवान सिंह अधिकारी, अध्यक्ष हरीश चन्द्र पंत, महासचिव भरत सिंह बिष्ट, युवा अध्यक्ष चेतन बिष्ट, भवान सिंह रावत, मंगल सिंह रावत आदि पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह भेंट कर  उनका स्वागत किया। इस अवसर पर बहुगुणा ने कृषि बागवानी के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले गिनीज बुक रिकार्डधारी गोपाल दत्त उप्रेती (बागवां) को ‘उत्तराखण्ड गौरव’ सम्मान से सम्मानित किया।  दस दिन तक चलने वाले महोत्सव में उत्तराखण्ड से आये छोलिया दल, उत्तराखण्ड के परिधानों-आभूषण से सजी-संवरी महिलाओं के दलों ने झोड़ा प्रस्तुत किया गया। इस बार का उत्तराखंड महोत्सव बेहद अलग है, क्योंकि इसमें एक साथ ढाई सौ से ज्यादा कलाकारों ने उत्तराखंड का पारंपरिक नृत्य ‘झोड़ा’ कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने का पूरा प्रयास किया है। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से आए 15 झोड़ा नृत्य के अन्य दलों ने भी सामूहिक प्रस्तुतियां दीं , साथ ही तेलंगाना, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से आए कलाकारों  ने भी बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर महोत्सव में चार चांद लगाए।  संस्कृति विभाग उत्तराखण्ड के सहयोग से राजेन्द्र मेहता के नेतृत्व में बनखंडी देवभूमि उत्थान समिति, खटीमा के कलाकारों ने उत्तराखण्ड के विभिन्न लोक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मन मोहा। इसके अलावा तेलगांना, छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने भी शानदार प्रस्तुतियां दी। महापरिषद की महिला प्रकोष्ठ की पुष्पा वैष्णव, सीता नेगी, रेनू अधिकारी, राजेश्वरी रावत, हेमा बिष्ट, सुनीता कनवाल, शोभा रावत, डॉ करुणा पाण्डेय द्वारा दर्शनीय सुन्दर आकर्षक ऐपण, अल्पनाऔर रंगोली बनायी। महोत्सव में 200 से ज्यादा स्टाल लगे हैं। महोत्सव में किड्स फैशन शो, कवि सम्मेलन, चित्रकला, गायन और कुर्सी रेस समेत कई प्रतियोगिताएं होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *