Sat. Sep 21st, 2024

एग्री वेल्यू चेन सॉल्यूशन ‘खेत से किचन तक’ किया लॉन्च

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। एग्रीटेक कंपनी लीड्स कनेक्ट सर्विसेज ने किसान समुदाय और कृषि व्यवसायों को सहयोग करने और यूपी को आत्मनिर्भर राज्य बनाने के लिए एक एग्री वेल्यू चेन सॉल्यूशन खेत से किचन तक लॉन्च किया है। यह फार्म-टू-फोर्क सॉल्यूशन कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और स्थिरता बेहतर करने में सहयोग करेगा। फार्म-टू-फोर्क के परस्पर समाधान से कृषि सेक्टर की उत्पादकता औ रस्थिरता में सुधार होगा। लीड्स कनेक्ट सर्विसेज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नवनीत रविकर ने कहा कि बदलती वैश्विक मांगें हमारी वर्तमान कृषि और खाद्य तंत्र की क्षमताओं को पीछे छोड़ सकती हैं।उन्होंने कहा कि वर्तमान में, भारत की लगभग 50 प्रतिशत जनसंख्या खाना खाने के लिए कृषि पर निर्भर है। फिर भी राष्ट्रीय जीडीपी में इस क्षेत्र का योगदान मुश्किल से 20 प्रतिशत है। ये सभी संकेत डिजिटल बदलाव की सख्त जरूरत के हैं। इसीलिए हम ऐसी प्रौद्योगिकियों पर केंद्रित हैं जो खेत से किचन तक पहल को चला सकें। हमारा लक्ष्य खेत के प्रत्येक एकड़ और वेल्यू चेन में हर हितधारक को लाभ पहुंचाना है। इसके अलावा किसानों और ग्राहकों के बीच अंतर को पाटने के लिए यह परियोजना किसानों व अन्य लाभकर्ताओं के लिए घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों में खाद्य उत्पाद वितरण नेटवर्क का विस्तार करेगी। निर्यात और थोक खाद्य व्यापार इकाई के तौर पर लक्ष्मी एग्रो अच्छी गुणवत्ता वाले खाद्य उत्पादों को यूपी से पूरी दुनिया में ले जाएगी। वहीं बीएल एग्रो के प्रमुख ब्रांड बैल कोल्हू और नॉरिश घरेलू बाजारों में फोर्स मल्टीप्लायर्स के तौर पर काम करते हैं। दो से चार नवंबर तक जारी कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय एमएसएमई राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा की उपस्थिति में किया था। वीटोल और कृषि ड्रोन के लिए उपमुख्यमंभी ब्रजेश पाठक और प्रदेश के वोकेशनल शिक्षा और कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल के समक्ष एक लाइव डेमो दिया गया। लीड्स कनेक्ट सर्विसेज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नवनीत रविकर ने उन्हें इस संबंध में जानकारी दी और उनसे ड्रोन भी उड़वाया। किसानों, किसान उत्पादन संगठनों , कृषि व्यवसायों की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए खेत से किचन तक पहल को चार इकाइयां सहयोग कर रही हैं। जहां लीड्स कनेक्ट सर्विसेज कृषि समुदायं को खेतों से संबंधित सटीक परामर्श, वित्तीय और फसल जोखिम प्रबंधन प्रदान कर रहा है, वहीं रोहिलखंड लेबोरेटरी एंड रिसर्च सेंटर कृषि व्यवसायों को महत्वपूर्ण खाद्य परीक्षण, परख और प्रमाण सुविधाएं खेतों पर ही प्रदान करता है और बीएल एग्रो व लक्ष्मी एग्रो देशभर में अपने वितरकों के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से बाजार संपर्क उपलब्ध कराती हैं और संशोधित पैक्ड गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपभोक्ताओं की किचन तक पहुंचाती हैं। डाटा रिस्क मैनेजमेंट और वित्तीय सेवा एग्रीटेक कंपनी लीड्स कनेक्ट सर्विसेज इस पहल का मूल ब्लॉक है। यह फसल के पहले के जोखिमों को कम कर किसानों के लिए बेहतर आय सुनिश्चित करने और कृषि जोखिम प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कंपनी मौसम के प्रभाव, जैव-भौतिकीय और फसल प्रबंधन मानकों के प्रभाव जैसी चरणवार कृषि विज्ञान सलाह भी समय पर उपलब्ध कराती रहती है। लीड्स कनेक्ट पैदावार क्षमता बढ़ाने के अलावा सटीक कृषि के लिए डिजिटलाइजेशन और एंड-टू-एंड एनालिसिस भी प्रदान करती है, जिसमें भूस्थानिक, स्पेसटेक और एक सेवा के रूप में ड्रोन शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *