Sat. Sep 21st, 2024

राम चंदन दास पहुंचे सर्किट हाऊस

logo

समाचार इंडिया/पौड़ी। प्रदेश के समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, परिवहन, लघु एवं सूक्ष्म मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग व जनपद के प्रभारी मंत्री राम चंदन दास दो दिवसीय जनपद भ्रमण के तहत पौड़ी स्थित सर्किट हाऊस पहुंचे। जहाँ पर मंत्री को पुलिस विभाग के जवानों द्वारा गार्द सलामी दी गई। इसके उपरांत मंत्री ने निर्माणाधीन राँसी स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने 22 करोड़ की लागत से बन रहे राँसी स्टेडियम, स्पोर्ट्स हॉस्टल, इंडोर मल्टीपरपज स्टेडियम, वॉलीबॉल कोट तथा सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक के लिए चयनित स्थान का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि 10 करोड़ 60 लाख की लागत से 60 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा कर लिए गया है। उन्होंने कहा कि धनराशि के अभाव में रुके स्टेडियम के निर्माण कार्य को शीघ्र ही धनराशि आवंटित कर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि बेहतर गुणवत्ता के साथ कार्य तेजी से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिससे खेल प्रतिभागियों को समय पर विभिन्न तरह के खेलों का आयोजन हेतु लाभ मिल सकेगा। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने सबदरखाल पंपिंग पेयजल योजना का ट्रीटमेंट प्लांट एवं इंटेक वेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 17 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पंपिंग योजना का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण पाया गया। प्रभारी मंत्री ने शेष कार्य को 15 दिसम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिए है। मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि पौड़ी में रोडवेज डिपो के लिए भूमि का चयन करें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने समाज कल्याण के तहत दिए जाने वाली पेंशन को 1200 से बढ़ाकर 1500 किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद में एक-एक नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे। कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के लिए स्पेशल 200 बसों का संचालन जल्द शुरू किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि हर विकास कार्य बेहतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो इसके लिए उन्होंने समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी, नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम, जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान, जिला अध्यक्ष भाजपा सुषमा रावत, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, उप जिलाधिकारी सदर आकाश जोशी, समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल, तहसीलदार सुशीला कोठियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *