Sat. Sep 21st, 2024

नए संसद भवन का नाम भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखने की मांग

समाचार इंडिया/देहरादून। नई संसद भवन नामकरण समिति उत्तराखंड ने नए संसद भवन का नाम संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखने की मांग की है। नई संसद भवन नामकरण समिति डी एल रोड देहरादून स्थित रविदास मंदिर में हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष गीताराम जायसवाल ने कहा की नई संसद भवन का नाम संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के नाम  पर रखने की मांग की वकालत करते हुए कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर ने संविधान का निर्माण किया, इसलिए उनके नाम पर ही संसद भवन का नामकरण होना चाहिए। बैैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता इंजी शैलजा सिंह आर्य ने कहा कि मांग को लेकर 28 नवम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान एक भव्य रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली में उत्तराखंड से हजारों की संख्या में लोग हिस्सा लेंगे। इधर इस मौके पर भगवान दास टम्टा की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  बैैैठक में समिति का विस्तार करते हुए गीताराम जायसवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। वही संजय कुमार को प्रदेश महामंत्री बनाया गया। शौरभ कुमार को डी एल रोड वार्ड संयोजक जबकि अतुल कुमार को वार्ड सचिव की जिम्मेदारी दी गई।  अशोक कुमार को  देहरादून का जिला उपाध्यक्ष  बनाया गया है।  बैठक का संचालन महामंत्री संजय कुमार ने किया। इस मौके परनोहर सिंह ,पूर्ण सिंह ,ऋषिका , ध्यान सिंह , निम्मी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *