Sat. Sep 21st, 2024

केंद्रीय विद्यालयों में 4014 पदों पर निकली भर्तियां

समाचार इंडिया/देहरादून। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपकी तलाश जल्द पूरी होने वाली। सरकारी नौकरी की तैयारियों में जुटे युवाओं के लिए kv नौकरी का पिटारा लेकर आया है। आप भी जल्द से जल्द आवेदन करके भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने पीजीटी, टीजीटी, प्रिंसिपल समेत 4014 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। प्रिंसिपल के 278, वाइस प्रिंसिपल के 116, फाइनेंस ऑफ़िसर के 7, सेक्शन ऑफ़िसर के 22, पीजीटी/PGT के 1200, TGT के 2154 एवं हेडमास्टर के 237 पदों पर आवेदन मांगे गए  हैं। इन पदों पर भर्ती लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्ज़ामिनेशन, LDCE के माध्यम से की जाएगी, और इनका आयोजन  राज्यों के केवीएस के क्षेत्रीय कार्यालयों  में स्थित केंद्रों में कराया जाएगा।   भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन जल्द शुरू होंगे। पदों के लिए शैक्षिक योग्यता, PGT – बीएड के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन,TGT – बीएड के साथ ग्रेजुएशन,प्रिंसिपल – बीएड एवं मास्टर डिग्री के साथ 8 वर्ष की नियमित सेवा,प्रिंसिपल – बीएड PGT के साथ 5 वर्ष की नियमित सेवा, सेक्शन ऑफ़िसर – ग्रेजुएशन के साथ 4 वर्ष की नियमित सेवा,फाइनेंस ऑफ़िसर – चार वर्ष की नियमित सेवा, हेडमास्टर – पीआरटी के साथ 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती संबंधी अधिक जानकारी के लिए  https://kvsangathan.nic.in पर  लिंक करके पूरी जानकारी ले सकते हैं। या फिर sites/default/files/hq/Notification_LDCE_%202022.pdf पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *