Sat. Sep 21st, 2024

राज्य स्थापना दिवस के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित

logo

समाचार इंडिया/पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में 22 वें राज्य स्थापना दिवस के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों को राज्य स्थापना दिवस की सभी तैयारियां समय पूरी करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने जनपद की समस्त नगर निकायों समेत ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये हैं। इसके साथ ही उन्होने शहीद स्मारकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारकों व राष्ट्रीय प्रतीकों के आस-पास साफ-सफाई व सफेदा लगाने के निर्देश नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को दियें है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सफाई अभियान के दौरान संकलित प्लास्टिक का सुरक्षित तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़े माहानुभावों तथा राज्य आन्दोलनकारियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रुप से आमंत्रित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये हैं। उन्होने श्रम व समाज कल्याण विभाग को राज्य स्थापना दिवस पर संयुक्त रुप से बहुद्देशीय शिविर लगाने के निर्देश दिये हैं ताकि श्रमकों और दिव्यांगजनों को उनसे सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी व उन योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर मिल सके। राज्य स्थापना दिवस को ब्लॉक स्तर पर भव्य तरीके से मनाये जाने के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों/मंत्रीगणों की उपस्थित के लिए उपजिलाधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से आवश्यक समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये हैं। स्पष्ट किया कि सभी विभागीय अधिकारी समय से राज्य स्थापना दिवस की तैयारियां पूरी करेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डें, परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार राय, मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ0 आनन्द भरद्धाज, जिला पंचायतराज अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *