Sun. Nov 10th, 2024

कार्यों के संपादन के संबंध में दिये दिशा-निर्देश

logo

समाचार इंडिया/पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग के समस्त अधिकारियों और कार्मिकों की बैठक आयोजित करते हुए विभिन्न कार्यो के संपादन के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और कार्मिकों को विभिन्न विकास कार्यों, एन्फोर्समेंट, निरीक्षण आख्या इत्यादि कार्यों में तीव्र प्रगति लाने तथा कार्य संपादन में पारदर्शिता, गुणवत्ता और वहनीयता का ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी पटल सहायकों को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने पटल के कार्यों को तेजी से पूर्ण करें तथा किसी भी पटल पर कार्य को लंबित नहीं रखेंगे। विशेषकर जनकल्याणकारी योजनाओं, सेवानिवृत कार्मिकों से जुड़े मामलों को लंबति ना रखने, भूमि अधिग्रहण मामलों में तेजी लाने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को साफ-सफाई करने तथा भवनों और परिसर में समस्त विद्युत उपकरणों को अनिवार्य रूप से चलायामान हालात में रखने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, उपजिलाधिकार स्म्रता परमार, अजयबीर सिंह व संदीप कुमार सहित पटल सहायक उपस्थित थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *