Sun. Nov 10th, 2024

भाजपा प्रत्याक्षियों के लिए धामी ने मांगे वोट

समाचार इंडिया/देहरादून। हिमाचल विधानसभा चुनाव प्रचार में रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कूदे। सीएम धामी ने हिमाचल की चौपाल सहित कई विधानसभा सीटों पर धुंआधार चुनाव प्रचार किया और विपक्षी कांग्रेस और AAP पर निशाना साधा। हमलावर धामी ने कहा कि लक्ष्मी जी हाथ न झाड़ू बल्कि सिर्फ और सिर्फ कमल के फूल पर आती हैं। सीएम ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की जनता काम करने वालों यानी भाजपा को चुने ना कि कारनामे करने वालों को। सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए चौपाल सीट से भाजपा उम्मीदवार बलबीर वर्मा के लिए वोट मांगे। उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास मंत्र का ही परिणाम है कि आज उत्तराखंड के पहाड़ों में भी रेल पहुंच रही है, सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और एम्स जैसे मेडिकल संस्थान यहां खुल रहे हैं। धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने पांच साल सरकार चलकर सत्ता में दोबारा न लौटने का मिथक तोड़ दिया है और अब बारी हिमाचल में भी उसे दोहराने की है। सीएम ने कहा कि हमारा उत्तराखंड और हिमाचल का परिवेश एक समान है, हम लोगों के दिल के रिश्ते हैं और हम सब एक हैं क्योंकि हमारी संस्कृति और खानपान भी एक जैसा है। धामी ने कहा कि जब उनको सीएम बनाया गया तो कई राजनीतिक पंडितों ने कहा कि उनको गलत समय पर मुख्यमंत्री का जिम्मा दिया गया है क्योंकि छह माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी बीस से भी कम सीटों पर सिमट जाएगी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार फिर उत्तराखंड में बनी और अब यहां भी डबल इंजन सरकार रिपीट होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *