Sat. Sep 21st, 2024

स्कूली बच्चों को 88 रुपये में ऑनलाइन ट्यूशन दे रहा ’88गुरू’

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। ऑनलाइन पढ़ाई के लिए लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद आजकल बच्चों को वैसा फायदा नहीं मिल पा रहा है, जैसे दावे किए जाते हैं। ज्यादातर अभिभावकों के पास डिजिटल प्लेटफॉर्म की पूरी फीस अदा करने के बाद पछताने के सिवा कोई चारा नहीं होता। उनकी इसी परेशानी को दूर किया है एडटेक स्टार्टअप ’88गुरू’ ने। इसमें सबसे बड़ी सुविधा यह है कि वार्षिक पैकेज की बजाय हर महीने की फीस अदा करने का विकल्प दिया गया है। ’88गुरू’ के डायरेक्टर अनिल आहूजा कहते हैं कि हमारा मकसद वीडियो आधारित ऑनलाइन ट्यूशन को गुणवत्तापूर्ण बनाने के साथ-साथ किफायती बनाना है। इसी मकसद को ध्यान में रखकर 5वीं से 8वीं तक के छात्रों के लिए हर विषय की फीस महज 88 रुपये प्रति माह से शुरू की गई है। इसमें कोई अनिवार्य सालाना पैकेज नहीं है। ये तमाम विशेषताएं ही ’88गुरू’ को दूसरे एडटेक स्टार्टअप की भीड़ से अलग और बेहतर विकल्प बनाती हैं। ’88गुरू’ शिव नाडर, डीपीएस, जीडी गोयनका, एमिटी इंटरनेशनल जैसे प्रसिद्ध स्कूलों के शिक्षकों और 15 वर्षों के औसत टीचिंग अनुभव के साथ विश्व स्तरीय शिक्षा सुनिश्चित करता है। व्यक्तिगत प्रैक्टिस के लिए छात्रों को प्रैक्टिस पेपर और वर्कशीट भी दी जाती है। ’88गुरू’ सिंगापुर टीचिंग प्रैक्टिस (एसटीपी) मॉडल पर आधारित लर्न-प्रैक्टिस-रिव्यू की वर्ल्ड क्लास लर्निंग पद्धति से चलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *