Sat. Sep 21st, 2024

अब डर्मेटोलॉजिस्ट ही कर पाएंगे हेयर ट्रांसप्लांट

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। राज्य में अब कॉस्मेटिक सर्जन एवं डर्मेटोलॉजिस्ट के अलावा अन्य हेयर ट्रांसप्लांट नहीं कर पाएगा। मेडिकल काउंसिल ने इसे लेकर नियम बना दिए हैं। जानकारी के अनुसार इन दिनों लोगों में गंजेपन की समस्या लगातार बढ़ रही है। एक और जहां लोग लगातार बाल सिर पर कम होने से चिंतित हैं वही कम उम्र में ही लोगों के बाल झड़ जा रहे हैं। ऐसे में हेयर ट्रांसप्लांट की डिमांड खासी बढ़ रही है। उत्तराखंड में बड़ी संख्या में युवा हेयर ट्रांसप्लांट करा रहे हैं, जिससे इसने कारोबार की शक्ल ले ली है। अभी तक हेयर ट्रांसप्लांट को नियम न होने से एमबीबीएस के साथ-साथ बीडीएस और बीएएमएस डॉक्टर भी बालों का प्रत्यारोपण कर रहे हैं। इससे लोगों की जान को खतरा संभव है। गलत ट्रांसप्लांट से जान का भी खतरा हेयर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया जटिल है। लेकिन, कई लोगों ने इसे कारोबार बना दिया। सर्जरी का पर्याप्त अनुभव और विशेषज्ञता नहीं होने से ट्रांसप्लांट के केस बिगड़ भी रहे हैं। इस मामले में बड़ी संख्या में लोगों ने मेडिकल काउंसिल से शिकायत की थीं। काउंसिल को पूर्व में एक ऐसी शिकायत भी मिल चुकी है, जिसमें हेयर ट्रांसप्लांट के बाद युवक की मौत का आरोप लगाया गया था। इस पर काउंसिल ने अब हेयर ट्रांसप्लांट के लिए नियम बना दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *