Sat. Sep 21st, 2024

पीएम मोदी ने रोजगार मेले का किया शुभारंभ

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दस लाख कर्मियों के लिए एक विशाल भर्ती अभियान रोजगार मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पहले चरण में केंद्र सरकार के विभिन्न पदों के लिए 75 हजार नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार हमने सामूहिक रूप से नियुक्ति पत्र देने की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य सभी के योगदान से हासिल किया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि देश में मजबूत बुनियादी ढांचा तैयार करने से लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि युवा देश की ताकत हैं और केंद्र सरकार उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कई मोर्चों पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं के कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करने, स्वरोजगार की पहल का समर्थन, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने, स्टार्टअप व्यवस्था के लिए अनुकूल माहौल बनाने तथा बुनियादी ढांचे के विकास ने विभिन्न स्तरों पर रोजगार के अवसर पैदा किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *