Thu. Jan 23rd, 2025

बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

समाचार इंडिया/पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसानों को फसल उत्पादन करने के लिए प्रेरित करने और फसल बीमा योजना का समुचित लाभ प्रदान करने के संबंध में कृषि विभाग, लीड बैंक अधिकारी तथा संबंधित बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में खरीफ सीजन में फसल बीमा योजना के लिए निर्धारित की गई गेंहू व मसूर की फसल का अधिक-से-अधिक बीमा करवाने के लिए किसानों को प्रेरित करें, जिससे अधिक संख्या में किसान खेती से जुड़ने के लिए प्रेरित हो सके साथ ही विभिन्न प्रकार के फसल को होने वाले विभिन्न प्रकार के जोखिम व नुक्कशान की स्थिति में आर्थिकी लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने कृषि विभाग और फसल के हुए नुक्कशान का सत्यापन करने वाले विभागों को निर्देशित किया कि फसल के नुकशान की सूचना प्राप्त होते ही शीघ्रता से संबंधित क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मानक और व्यवहारिक दृष्टिकोण से फसल के नुकशान का शीघ्रता से आंकलन करें तथा संबंधित बीमा कंपनी को तत्काल इसकी रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने बीमा कंपनी को निर्देशित किया कि विमित फसल के नुकशान की भरपाई का तत्काल भुगतान करना सुनिश्चित करें। इस दौरान मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी ने अवगत कराया कि जनपद पौड़ी में गेंहू व मसूर की दो फसलें प्रधानमंत्री बीमा योजना के अंतर्गत नोटिफाइड की गई है तथा बीमा कराने वाले किसान को गेंहू की फसल के लिए 12.45 रूपये प्रतिनाली और मसूर की फसल के लिए 9.69 प्रतिनाली के प्रिमियम का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि फसल बीमा के लिए इच्छुक किसान वर्तमान खरीफ सीजन में 15 दिसम्बर, 2022 तक फसल बीमा के लिए आवेदन कर सकते हैं। कहा कि जनपद में वर्तमान खरीफ सीजन में कुल 4116 किसनों ने उक्त फसल के लिए बीमा कराया गया है। इस अवसर पर लीड बैंक अधिकारी अनिल कटारिया, जिला सहकारिता अधिकारी सुमन कुमार, डीडीएम नाबार्ड भूपेंद्र सिंह, यूजीबी बैंक मैनेजर भूपेंद्र बिष्ट, बीमा कंपनी से पंकज रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *