Thu. Jan 23rd, 2025

नशा जागरूकता कार्यक्रमों के लिए पोस्टर तैयार करें: जिलाधिकारी

logo

समाचार इंडिया/पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे व वरिष्ट पुलिस अधीक्षक यसवंत सिंह चौहान की संयुक्त अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नशामुक्ति रोकथाम तथा अवैध रूप से होने वाली नशे की खेती की रोकथाम के संबंध में जनपद स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पूर्व में दिये गये निर्देशों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नशीले पदार्थों का अवैध रूप से विक्रय करने वालों पर वैधानिक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नशीले पदार्थो को लेकर जहां-जहां कार्यक्रम किये गये उनकी आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। जनपद में स्थापित जिन नशामुक्ति केंद्रो का पंजीकरण नहीं हुआ है उन्हें नोटिस जारी कर एक माह के भीतर पंजीकरण करने तथा जो पंजीकृत हैं उनके अभिलेख प्रस्तुत करने के मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त मेडिकल स्टोरों में सी0सी0टी0वी0 कैमरों का निरीक्षण भी करें तथा जिन मेडिकल स्टोरों में सी0सी0टी0वी0 कैमरे अभी तक नहीं लगे हैं वहां समय पर कैमरा लगायें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कहा कि नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों का तिथिवार रोस्टर जारी करें। वहीं उन्होंने आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त मदिरा दुकानों, बार, बॉटलिंग प्लांटों में सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाना सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दुकानों में फ्लैक्स बोर्ड भी लगाएं। उन्होंने कहा कि जनपद में जिन व्यक्तियों को भांग की खेती के लिए लाइसेंस जारी किये हैं उनका समय-समय पर निरीक्षण करेें तथा उसकी आख्या रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि नशा के जागरूकता कार्यक्रमों के लिए पोस्टर तैयार करें तथा उन्हें विभिन्न विद्यालयों में पहुंचाए। साथ ही उन्होंने जिला शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों में नशामुक्ति विषय पर पेंटिग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, वर्कशॉप के माध्यम से कार्यक्रम भी आयोजित करें। इसके लिए उन्होंने बच्चों को अच्छी वीडियो दिखाकर प्रेरित करने को भी कहा। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देशों के क्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पुलिस, वन विभाग द्वारा नशामुक्ति तथा नशे के विरूद्व जागरूकता संबंधित अनेक कार्यक्रम, कार्यशाला तथा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में स्कूली बच्चों की नशामुक्ति से संबंधित जागरूकता के तहत चित्रकला प्रतियोगिता, पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता व शपथ का आयोजन किया गया। आबकारी विभाग द्वारा नार्कोटिक्स विभाग के समन्वय से जनपद के विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट व ढाबों में जागरूकता संबंधित पोस्टर चस्पा किये गये तथा जनपद में 400 मेडिकल स्टोरों में से 305 में सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाने की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है तथा शेष 95 में गतिमान है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुलिस विभाग के समन्वय से नशामुक्ति केंद्रो पर किये जा रहे उपचार-काउंसलिंग व व्यवस्था का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। पुलिस विभाग और वन विभाग ने 21 सितम्बर को चीला रोड़ कुनाव गांव, ऋषिकेश में वन विभाग की खाली भूमि पर उगी भांग को नष्ट करने की कार्यवाही की गयी। इसी तरह अन्य स्थानों पर जहां पर भी अवैध खेती पायी जायेगी उस उत्पादन को नष्ट किये जाने को लेकर संकल्पित है। समाज कल्याण विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल, एएसआई उमेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *