Thu. Jan 23rd, 2025

सड़क मार्गों की सुधारीकरण का कार्य तेजी से करें: जिलाधिकारी

logo

समाचार इंडिया/पौड़ी। सड़क सुरक्षा अभियान की मासिक बैठक जिलाधिकारी डा0 विजय कुमार जोगदण्डे व वरिष्ट पुलिस अधीक्षक यसवंत सिंह चौहान की संयुक्त अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, यातायात पुलिस, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग को पूर्व में दिये गये निर्देशों का अनुपालन आख्या का विवरण प्राप्त करते हुए शेष कार्यो को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क मार्गो की सुधारीकरण कार्य तेजी से करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से जिन मार्गो का निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के दौरान जहां पर अपेक्षित सुधार करने को कहा गया है वहां समय पर सुधारीकरण का कार्य तेजी से पूर्ण करें। कहा कि जिन मार्गो पर सुधारीकरण की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है उसकी आख्या प्रस्तुत करते हुए पुनः एक बार निरीक्षण कर लें कि सुधारीकरण संतोषजनक है कि नहीं जिससे किसी भी तरह की सड़क दुर्घटना की संभावना न रहे। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देश दिये कि जिन मार्गो पर कार्य हो रहा है उसका समय-समय पर निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि जो कार्य अभी गतिमान हैं उनकी प्रगति की जानकारी भी प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर हाल ही में दुर्घटनाएं घटित हुई हैं वहां का स्थलीय निरीक्षण करते हुए दुर्घटना के कारणों का पता करें तथा उसी अनुरूप उसके सुधारीकरण की डीपीआर बनाए।
दुर्घटना कारक अभियोगों में परिवहन विभाग द्वारा 2022 में कुल 541 चालान किये गये जिनपर सभी पर कार्यवाही की संस्तुति की गयी है तथा पुलिस विभाग द्वारा कुल 1011 चालान किये गये जिनमें से 225 पर कार्यवाही की संस्तुति की गयी। दुपहिया वाहन चालक तथा पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा हैलमेट का प्रयोग न करना इत्यादि में वर्ष 2022 में परिवहन विभाग द्वारा कुल 985 चालान किये तथा इसमें 811 की काउंसलिंग की गयी। इसी तहर पुलिस विभाग द्वारा कुल 3050 चालान किये, जिसमें 238 की काउंसलिंग की गयी।
जनपद में लोक निर्माण विभाग द्वारा 03 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गये थे जिसमें से 02 पर कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है और 01 पर गतिमान है। इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत दुर्घटना संभावित स्थलों की कुल संख्या 186 थी जिनमें से 148 पर सुधारीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 38 पर कार्य गतिमान है। इस अवसर पर लोनिवि अधिक्षण अभियंता प्रहलाद सिंह, मुख्य चिकित्साधिकरी डॉ0 प्रवीण कुमार , लोनिवि अधिशासी अभियंता लैंसडाउन पी0एस0 बिष्ट, आरटीओ अनिता चंद, जिला आबकारी अधिकारी के0पी0 सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *