Sun. Nov 10th, 2024

धन सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुंभारभ

समाचार इंडिया/पौड़ी। प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय श्रीकोट-गंगानाली में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों को एलबेन्डाजॉल का वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुंभारभ किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से एलबेन्डाजॉल की गोली खिलाई। 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से पेट के कृमि उन्मूलन वाली दवा विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुँचाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दे दिये गये है। आयोजित कार्यक्रम के पश्चात मंत्री डॉ. रावत वीर चंद्र सिंह गढ़वाली ऑडिटोरियम मेडिकल कॉलेज कैम्पस में प्रथम राज्य स्तरीय अंतर मेडिकल कॉलेज खेल महोत्सव उमंग 2022 उमंग प्रतियोगिता का रिबन काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनके विचार जाने। आयोजित कार्यक्रम छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर मा0 मंत्री ने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके पश्चात उन्होंने सीडीएस बिपिन रावत खेल स्टेडियम श्रीकोट गंगानाली में राज्य स्तरीय खेलकूद में 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेहतर जीवन के लिए स्वस्थ तन होना आवश्यक है, इस इसलिए सभी को अपनी दिनचर्या में खेल या अन्य गतिविधियों को शामिल करना चाहिए।
इसके पश्चात शिक्षा मंत्री ने राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत के स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि नन्हें बालक-बालिकाओं व छात्रों के बीच आकर मन प्रफुल्लित हो रहा है। कहा कि सरकार छात्रों के हित में हर बेहतर काम करने के लिए तत्पर है। इस दौरान उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम के पश्चात मंत्री ने देश के दूसरे व नवनियुक्त सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान के गांव गंवाणा पहुंचकर स्थानीय लोगों से जनसंपर्क किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहां कि सम्मानित जनता से भेंट करना एक अभिभूत करने वाला क्षण है। कहा कि अनिल चौहान का सीडीएस बनना गांव के लिए ही नही अपितु क्षेत्र व प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। इस दौरान मंत्री ने कहा कि गांव को पक्की सड़क से जोड़ा जायेगा। कहा कि रास्तों व नालियों को ठीक करने के बीडीओ खिर्सू को निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने गांव में पंचायत भवन के नवनिर्माण के लिए 03 लाख की धनराशि देने की बात कही। आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सीएमओ डॉ0 प्रवीण कुमार, उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह, मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, अतर सिंह असवाल, रमेश मंद्रवाल, ज्योति देवी, दर्शन सिंह चौहान सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व आम जनमानस उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *