Sat. Sep 21st, 2024

स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराना करें सुनिश्चित

logo

समाचार इंडिया/रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक जिला कार्यालय सभागार में लेते हुए सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वरोजगार के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री नैनो योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, एनआरएलएम, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के तहत वाहन व होम स्टे योजना, कृषि ऋण आदि की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने पूर्व में आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि स्वरोजगार के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक युवाओं को लाभ उपलब्ध हो। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जो भी स्वरोजगार के ऋण के लिए आवेदन प्राप्त होते हैं उनमें अनावश्यक आपत्ति न लगाई जाए तथा प्राप्त आवेदन पत्रों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत करना सुनिश्चित करें जिससे कि अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा व सेंटर बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि उपस्थित न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि भविष्य में आयोजित होने वाली डीएलआरसी की बैठक में सभी बैंक प्रबंधकध्प्रतिनिधि अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें, यदि किसी बैंक द्वारा बैठक में प्रतिभाग नहीं किया जाता है उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। बैठक उन्होंने कृषि अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि केसीसी के लिए निर्धारित लक्ष्य 31 दिसंबर, 2022 तक शत प्रतिशत हासिल कर लिया जाए। कृषि अधिकारी ने बताया कि इसके लिए न्याय पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिससे कि अधिक से अधिक किसानों को केसीसी से लाभान्वित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन बैंकों का ऋण जमा अनुपात 22 प्रतिशत से कम रहा है वह इसमें और अधिक सुधार लाना सुनिश्चित करें तथा अधिक से अधिक ऋण वितरण करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *