Sat. Sep 21st, 2024

महापंथ के निकट फंसे पर्यटक को एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

समाचार इंडिया/ऊखीमठ। रांसी – मनणामाई – केदारनाथ पैदल ट्रेक पर महापंथ के निकट फंसे 2 पर्यटकों में से एक की मौत हो गयी है जबकि दूसरे पर्यटक को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर दिया है। बता दें कि 10 बंगाली पर्यटकों का दल 2 अक्टूबर को रांसी गाँव से रवाना हुआ था और दल में 8 पुरूष, 2 महिलायें तथा 8 स्थानीय गाइड व पोर्टर शामिल थे। शनिवार दोपहर 2 बजे दल में शामिल एक पर्यटक की अचानक तवियत खराब हो गयी थी, जिस कारण 8 पर्यटकों का दल सहित सभी गाइड व पोर्टर केदारनाथ धाम पहुँचे और धाम में तैनात एस डी आर एफ को सूचना दी। मगर रविवार को मौसम खराब होने के कारण एस डी आर एफ को केदारनाथ से महापंथ के लिए रवाना होने में भारी परेशानियां हो रही थी। इसलिए आज सुबह एस डी आर एफ,एन डी आर एफ, पोटरों व गाइडों का एक दल केदारनाथ से महापंथ के लिए रवाना हुआ था। हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा उक्त ट्रेक पर सर्चिंग अभियान चलाया गया। अत्यधिक विषम परिस्थितियों में उच्चतुंगता क्षेत्र में पैदल ही गहन सर्चिंग करते हुए केदारनाथ से 6 किमी दूर महापंथ के पास बर्फीली चट्टानों के बीच दोनों पर्यटकों को ढूंढ निकाला गया। दोनों पर्यटकों में आलोक विश्वास पुत्र बाबुल विश्वास, 34 वर्ष, सगुना, पश्चिम बंगाल की मौत हो चुकी थी, जबकि विक्रम मजूमदार पुत्र बिमान मजूमदार, 38 वर्ष, 24 परगना पश्चिम बंगाल का स्वास्थ्य खराब था। एसडीआरएफ टीम के जवानों द्वारा बीमार व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने के उपरांत तत्काल रेस्क्यू करते हुए केदारनाथ पहुँचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लक्ष्मण सिंह नेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *