Sat. Sep 21st, 2024

महापंथ ग्लेशियर में फंसे एक ट्रेकर की मौत

logo

समाचार इंडिया/रुद्रप्रयाग। रांसी-मनणा-केदारनाथ पैदल ट्रैक से केदारनाथ धाम जा रहे दो ट्रेकर केदारनाथ धाम से छह किमी ऊपर महापंथ ग्लेशियर में फंस गये। दो दिन बाद इन ट्रेकरों का रेस्क्यू किया गया, लेकिन एक ट्रेकर की अत्यधिक बर्फबारी के कारण ठंड से मौत हो गई। दूसरे घायल ट्रेकर को एसडीआरएफ बामुश्किल केदारनाथ धाम लेकर लाई, जिसका उपचार केदारनाथ धाम स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। दरअसल, बंगाल से आये 10 लोगों का एक दल 2 अक्टूबर को रांसी-मनणा-केदारनाथ लगभग 70 किमी पैदल ट्रैक से केदारनाथ धाम के लिये निकला था। दो दिन पूर्व आठ ट्रेकर व उनके साथ गये पोर्टर सकुशल ट्रेकिंग करके केदारनाथ धाम आए, लेकिन दो ट्रेकरों का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब हो गया और वह केदारनाथ से छह किमी दूर महापंथ ग्लेशियर में ही रूक गये। दो ट्रेकरों के रूके होने की सूचना उनके अन्य आठ साथियों ने केदारनाथ में पुलिस को दी। जिसके बाद रविवार को ही रेस्क्यू टीम मौके के लिये रवाना हो गई थी, लेकिन मौसम अत्यधिक खराब होने और लगातार बर्फबारी होने के कारण रेस्क्यू टीम आधे रास्ते से ही वापस लौट आई। फिर सोमवार सुबह एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ डीडीआरफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई। टीम ने 6 किमी दूर महापंथ के पास बर्फीली चट्टानों के बीच दोनों पर्यटकों को ढूंढ निकाला गया। दो दिनों से बर्फ में फंसे होने और ठंड लगने के कारण 34 वर्षीय आलोक विश्वास पुत्र बाबुल विश्वास निवासी सगुना पिश्चम बंगाल की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *