Sat. Sep 21st, 2024

समस्याओं को तुरंत सुलझाएं अधिकारी : डीएम

समाचार  इंडिया। देहरादून।  जिलाधिकारी  सोनिका ने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में जनमानस की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को समयबद्धता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान 92 शिकायतें प्राप्त हुई अधिकतर शिकायतें भूमि से संबंधित प्राप्त हुई जिनमें अतिक्रमण, अवैध कब्जे, पुस्तेनी भूमि कब्जाने, डरा-धमकाकर भूमि क्रय करने के अतिरिक्त, शस्त्र लाईसेंस, विधवा पेंशन, गिरासू भवन ध्वस्तीकरण करने, भीड़-भाड़ वाले बाजारों एवं आबादी वाले स्थानों से पटाखे की दुकानें एवं गोदाम हटवाने, भारतीय नागरिकता प्राप्त करने, मकान दिलवाने, सेवायोजित करने, विभागीय पेंशन प्रधानमंत्री आवास, परिवार रजिस्ट्रर नांमाकित करवाने, पीएमजीएसवाई की सड़क निर्माण के दौरान हुई रोड़ कटिंग से मकान को खतरा होने तथा मकान सुरक्षा हेतु पुस्ता लगाने, लम्पी बीमारी से मृत पशुओें के शवों का निस्तारण करवाए जाने, बरसाती नाले की मरम्मत/निर्माण कराए जाने, सीवर के चैम्बर के ऊपर निर्माण कराने आदि शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त हो रही शिकायतों को समयबद्धता से निस्तारण करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि विभाग शिकायतों को लंबित न रखें। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित विभागीय अधिकारी शिकायत पटल से जनसुनवाई में प्राप्त हुई शिकायतों की निस्तारण की स्थिति देखें तथा जो शिकायतें लंबित है उनका त्वरित निस्तारण करें। यदि किसी शिकायत के निस्तारण में समय लग रहा है, तो उसकी जानकारी से संबंधित शिकायतकर्ता को भी अवगत करा दिया जाए। जिलाधिकारी ने अवैध कब्जों एवं अतिक्रमण की शिकायतों पर मौका मुआवना करते हुए निर्धारित प्राविधानों के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश एमडीडीए, राजस्व विभाग, नगर निगम के अधिकारियों को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *