मनणामाई – केदारनाथ पैदल ट्रेक पर पर्यटक की बिगड़ी तबियत
समाचार इंडिया/ऊखीमठ। रासी – मनणामाई – केदारनाथ पैदल ट्रेक पर एक पर्यटक की तबियत बिगड़ी का मामला प्रकाश में आया है। केदारनाथ से लगभग 6 किमी दूर पर्यटक की तबियत बिगड़ चुकी है तथा पर्यटक के साथ एक अन्य पर्यटक भी साथ में है मगर केदारनाथ धाम में बारिश व ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से एस डी आर एफ घटना स्थल के लिए रवाना होने में डर रहा हैै। पर्यटक की तबियत केदारनाथ से लगभग 6 किमी दूर महापंथ के निकट बिगड़ गयी है। बता दे कि 10 बंगाली पर्यटकों का दल 2 अक्टूबर को रासी गाँव से रवाना हुआ था तथा दल में 8 पुरूष, 2 महिलायें तथा 8 स्थानीय गाइड व पोटर शामिल थे। शनिवार दोपहर 2 बजे दल में शामिल एक पर्यटक की अचानक तवियत खराब हो गयी आ जिस कारण 8 पर्यटकों का दल सहित सभी गाइड व पोटर केदारनाथ धाम पहुँच चुके थे तथा शनिवार शाम को चार बजे पर्यटक की तबियत बिगड़ने की सूचना केदारनाथ धाम में तैनात एस डी आर एफ को दी गयी थी मगर मौसम खराब होने के कारण एस डी आर एफ को केदारनाथ से महापंथ के लिए रवाना होने में भारी परेशानियां हो रही है। दल में शामिल स्थानीय गाइड मुकेश ने बताया कि महापंथ में फसे पर्यटकों के पास यदि समय से नहीं पहुंचा गया तो उनके सामने खाने के सामाग्री का अभाव हो सकता है तथा पर्यटक की तबियत अधिक खराब हो सकती है। आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह सजवार ने बताया कि महापंथ के लिए टीमें रवाना हो चुकी है तथा घटना पर पैनी नजर रखी जा रही है मौसम के लगातार खराब होने के कारण टीमों को महापंथ पहुंचने में समय लग सकता है।
लक्ष्मण सिंह नेगी