Sat. Sep 21st, 2024

अभिनेता अरुण बाली का निधन

समाचार इंडिया/देहरादून। दिग्गज फिल्म और टीवी अभिनेता अरुण बाली का आज तड़के 4 बजकर 30 मिनट पर निधन हो गया है।  वह 79 साल के थे और न्यूरोमस्कुलर डिसीज मायस्थीनिया ग्रैविस बीमारी से जूझ रहे थे। इसके बाद उन्हें हीरानंदानी हॉस्पिटल में भर्ती भी कराया गया था। अरुण बाली ने  ‘नीम का पेड़’, ‘दस्तूर’, ‘चाणक्य’, ‘देख भाई देख’, ‘द ग्रेट मराठा’, ‘शक्तिमान’, ‘स्वाभिमान’, ‘देस में निकला होगा चांद’, ‘कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन’, ‘वो रहने वाली महलों की’ और ‘देवों के देव महादेव’ जैसे मशहूर और पॉपुलर टीवी धारावाहिकों में काम किया था। अरुण बाली ने ‘सौगंध’, ‘यलगार’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘खलनायक’, ‘राम जाने’, ‘पुलिसवाला गुंडा’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, ‘सत्या’, ‘शिकारी’, ‘हे राम’, ‘आंखें’, ‘जमीन’, ‘अरमान’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘3 इडियट्स’, ‘बर्फी’, ‘ओह माय गॉड’, ‘पीके’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘बागी’, ‘केदारनाथ’, ‘पानीपत’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ कई फिल्मों में काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *