Sat. Sep 21st, 2024

धूमधाम से मनाई विजयदशमी, प्रदेशभर में हुआ रावण का दहन

समाचार इंडिया/देहरादून। प्रदेश भर में विजयदशमी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शस्त्र पूजा भी की गई।  कोटद्वार, पौड़ी, श्रीनगर, लैंसडौन, सतपुली आदि जगहों पर रावण के पुतले दहन किए गए। देहरादून के परेड ग्राउंड में शाम छह बजकर पांच मिनट पर रावण दहन किया गया। इस दौरान मेले में लोगों की भारी भीड़ रही। इसके अलावा हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज और प्रेमनगर में दशहरा मेला लगा और रावण का पुतला दहन किया गया। पहली बार रावण का आकार 65 फीट, कुंभकर्ण 60 फीट, मेघनाथ 55 फीट का था, जो पिछले वर्षों से बड़ा था। दशहरा कमेटी प्रेमनगर ने विजयदशमी पर दशहरा ग्राउंड में रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया। यहां 55 फीट ऊंचे रावण के साथ 50 फीट ऊंचे मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों का भी दहन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *