Sun. Sep 22nd, 2024

पीड़ित परिजनों की हरसंभव सहायता करेगी सरकार: मुख्यमंत्री

समाचार इंडिया/धुमाकोट/बीरोंखाल/पौड़ी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक आज बस दुर्घटना क्षेत्र ग्राम सिमडी पहुंचे और राहत बचाव कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जसवंत सिंह चौहान से घटना की जानकारी ली।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढ़स बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा की सरकार पीड़ित परिजनों की हरसंभव सहायता करेगी। उन्होंने जिलाधिकारी को आवश्यक कारवाई करने के निर्देश दिए।  मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्य मे लगे अधिकारियों से स्थिति की जानकारी भी ली। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और उपस्थित कार्मिकों से दुर्घटना की संपूर्ण जानकारी ली।

साथ ही उन्होंने रेस्क्यू कर रहे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस, राजस्व पुलिस और इस कार्य में लगे विभिन्न विभागीय कार्मिकों को तेजी से रेस्क्यू कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को घायलों का त्वरित और समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात करते हुए कहा कि घायलों को उचित उपचार दिया जा रहा है की नहीं। इस अवसर पर विधायक लैंसडाउन महंत दिलीप रावत, गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार, डीआईजी करण सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी और विभिन्न विभागों के कार्मिक उपस्थित थे।

इधर जीएमओ, बस संख्या. UK 04 PA -0501 को स्थान सिमडी पट्टी खाटली ग्राम, तहसील बीरोंखाल की सरहद अंतर्गत कोटद्वार से कांडा ग्राम पट्टी खाटली जा रहा वाहन के जिला मजिस्ट्रेट गढ़वाल, डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन घटना की मजिस्ट्रियल जांच के लिए उप जिलाधिकारी, मजिस्ट्रेट थलीसैंण को जांच अधिकारी नामित कर दिया है और उन्हें 15 दिवस की अवधि के भीतर जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। वही जनपद आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार अब तक कुल 28 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जिसमें से 10 लोगों की मौत हो गई हैं, जबकि 18 लोगों का बेस चिकित्सालय कोटद्वार में उपचार चल रहा है। राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *