Sun. Sep 22nd, 2024

गम में बदला खुशियों का माहौल

समाचार इंडिया/इंडिया। उत्तराखण्ड के लिए  मंगलवार अमंगल रहा। हरिद्वार के लालढांग निवासी संदीप पुत्र नन्दराम की शादी बीरोंखाल प्रखंड के कांडा गांव के निवासी एक युवती से तय हुई थी।

मंगलवार को दूल्हा कार में  जबकी बराती एक अभागे बस में सवार होकर लगभग 12 बजे के करीब कांडा के लिए के लिए निकले।

रात लगभग सात बजे जैसे ही, रिखणीखाल, बीरोंखाल मोटरमार्ग पर  दुल्हन के गांव से मात्र 600 मीटर की दूरी पर सिमडी के पास अनियंत्रित होकर लगभग 350 मीटर नीचे पूर्वी नयार नदी के किनारे गहरी खाई में जा गिरी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस से आगे चल रहे कार सवार के आगे सड़क पर अचानक सांप आ गया तो कार चालक ने कार रोक दिया, लेकिन पीछे से आ रही बस चालक ने  कार को ओवरटेक करते हुए बस को आगे बढ़ा दिया।

इसी दौरान सड़क संकरी होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कुछ लोगों के अनुसार बस का पट्टा टूटने से बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी। दुरुस्थ क्षेत्र होने व अंधेरा होने की वजह से बचाव कार्य मे परेशानी हुई। ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में 40 से 45 लोग सवार थे। पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य किया।

बस सवार लोग बस से छिटककर इधर, उधर गिर गए हैं, जबकी बस गहरी खाई में गिर गई। डीएम, एडीएम, एसएसपी भी सूचना पर पौड़ी से रात को ही घटना स्थल पर पहुंचे। घटना में जान गंवाने वालों की शिनाख्त नहीं हो पाई। घायलों का कोटद्वार अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारों के अनुसार बीरोंखाल और रिखणीखाल ब्लाक की सड़कें बेहद संकरी होने के कारण यहां दुर्घटनाओं का ग्राफ अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *