Sun. Sep 22nd, 2024

अनियंत्रित होकर न्यार नदी में गिरी बस, 8 की मौत

समाचार इंडिया/कोटद्वार। लालढांग से बरात लेकर लेकर बीरोंखाल के कांडा तल्ला  जा रही बस अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 350 मीटर नीचे नयार नदी में जा गिरी। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। बस में 40 लोग सवार बताए जा रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची राहत एवं बचाव दल की टीमें अभियान में जुटी हुई है। अंधेरा होने के कारण टीमों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घटना की सूचना मिलते ही सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुँचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने डीएम पौड़ी से वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्य मे तेज़ी लाने के निर्देश दिए। वही कल के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं।  जानकारी के अनुसार आज लगभग 12 बजे लालढांग से बरातियों की एक बस बीरोंखाल के कांडा गांव के लिए चली थी।  रात लगभग सात बजे बस जैसे ही बीरोंखाल के सिमडी बैंड के पास पहुंची  ड्राइवर  अचानक बस से नियंत्रण खो  बैठा और बस सीधे नयार नदी में जा गिरी।  दुर्घटना के बाद लोगों की चीख पुकार मच गई। सूचना पर आसपास के ग्रामीणों ने मामले की जानकारी लोगों को दी और राहत, बचाव कार्य मे जुट गए। आठ लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि राहत एवं बचाव दल की टीमें अन्य लोगों की खोजबीन में जुटी हुई है।  घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में 40 लोग सवार बताए जा रहे हैं। हादसे में मृत लोगों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। अंधेरा होने की वजह से राहत एवं बचाव कार्य मे परेशानी आ रही है। श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली व रुद्रपुर से SDRF की रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर राहत कार्यों में जुटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।क्षेत्रीय विधायक महंत दिलीप रावत ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही डीएम, एसएसपी को तत्काल एक्शन लेने को कहा। पुलिस-प्रशासन की ओर से राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है, लेकिन अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू टीम को परेशानी हो रही है। पौड़ी जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे और एसएसपी यशवंत सिंह चौहान भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। विधायक रावत ने बताया कि वह स्वयं पूरे मामले में नजर बनाए हुए हैं। माना जा रही है कि मौत का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *