Sun. Sep 22nd, 2024

अंकिता हत्याकांड: महिलाओं और युवाओं ने निकाली जनाक्रोश रैली

logo

समाचार इंडिया/ऋषिकेश। महिलाओं और युवाओं ने अंकिता के कातिलों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर जनाक्रोश रैली निकाली। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हत्यारोपी रिजॉर्ट मालिक और उसके दोनों साथियों अंकित और सौरभ के पुतलों को आग के हवाले कर प्रदर्शन किया। मंगलवार को श्यामपुर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं और युवा खदरी तिराहे पर एकत्रित हुए और अंकिता हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए श्यामपुर पुलिस चौकी तिराहे पर पहुंची। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत को लेकर दशहरे में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला दहन किया जाता है। आक्रोशित लोगों ने हत्यारोपी रिजॉर्ट मालिक और अंकित और सौरभ के पुतलों को आग के हवाले किया। प्रदर्शनकारियों ने अंकिता भंडारी के कातिलों को फांसी देने मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *