Sun. Sep 22nd, 2024

सतपाल महाराज ने किया हिमालय दर्शन सेवा का शुभारंभ

देहरादून/मसूरी। विश्व प्रसिद्ध हिल स्टेशन मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट से पर्यटक अब हेलीकॉप्टर के माध्यम से हिमालय के दर्शन भी कर सकेंगे। सोमवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मसूरी में हिमालय दर्शन सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि माउंट एवरेस्ट की खोज करने वाले महान सर्वेयर जॉर्ज एवरेस्ट की इस पवित्र भूमि पर पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इसको ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मसूरी से हिमालय दर्शन सेवा शुरू की गई है। अब सामान्य पर्यटक भी जॉर्ज एवरेस्ट से इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। इस सेवा के माध्यम से अब पर्यटक जॉर्ज एवरेस्ट से हेलीकॉप्टर के माध्यम से हिमालय की ऊंची ऊंची चोटियों और उत्तराखंड के अलौकिक नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे। यह हेलीकॉप्टर हिमालय दर्शन के उपरांत पर्यटकों के साथ वापस जॉर्ज एवरेस्ट पर ही लैंड करेगा।सतपाल महाराज ने कहा कि इस सेवा के आरंभ होने के बाद हिमालय दर्शन की इच्छा रखने वाले पर्यटक अधिक से अधिक संख्या में यहां आने के लिए प्रेरित होंगे। जिससे स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार मिलेगा और प्रदेश अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी में महान सर्वेयर जॉर्ज एवरेस्ट की याद में एक संग्रहालय बनाया जा रहा है। जल्द ही उसका कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा यहां पर भारतीय कार्टोग्राफी के पुरोधा स्वर्गीय पंडित नैन सिंह रावत एवं राधानाथ सिकदर की भी मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं और उनके जीवन की उपलब्धियों  के संबंध में इस संग्रहालय के माध्यम से एक पूरा अध्याय आगंतुकों की जिज्ञासाओं को शांत करने और ज्ञानवर्धन के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन प्रेमियों के लिए एक बहुत ही आकर्षक फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत पांच विभिन्न श्रेणियों में फोटो एवं वीडियो ऑनलाइन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस प्रतियोगिता के माध्यम से पर्यटन प्रेमियों को 25 लाख रुपए से भी अधिक के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक विंग) कर्नल अश्विनी पुण्डीर ने बताया कि एयरो स्पोर्ट्स से जुड़ी कई अन्य आकर्षक गतिविधियाँ भी जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट मसूरी से कुछ ही दिनों में शुरू की जाएँगी। जैसे जाइरोकॉप्टर, हॉट एयर बैलून जिनके लिए पर्यटन विभाग ने ट्रायल के लिए एक प्रतिष्ठित कम्पनी से अनुबंध किया है। इसके अलावा छात्रों में एरीयल ऐक्टिविटीज़ में रुचि उत्पन्न करने के लिए हम एरोमोडलिंग को भी स्कूल तथा कॉलेज तक पहुँचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। भविष्य में शिक्षण संस्थानों के साथ मिलकर इनका विस्तार करने के लिए कार्य किए जाएँगे। इनका प्रयोग कर छात्र एक नए रोज़गार क्षेत्र के लिए तैयार किए जाएँगे। इस अवसर पर मनीष सैनी सीओओ राजस ऐरोस्पोर्ट्स, मसूरी बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, मंडल महामंत्री कुशाल राणा, मंडल उपाध्यक्ष अमित भट्ट, सभासद अरविंद सेमवाल, सभासद मदन मोहन शर्मा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी देहरादून जसपाल चौहान, सतीश नौटियाल, बादल प्रकाश, अभिलाश राणा, आशुतोष कोठारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *