Sat. Sep 21st, 2024

विजयदशमी पर्व पर घोषित होगी तीनो धामों के कपाट बन्द होने की तिथि

समाचार इंडिया/ऊखीमठ। 11 वे ज्योतिर्लिंग लिंग व पर्वतराज हिमालय की गोद में बसे भगवान केदारनाथ, द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर व तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ धामों के कपाट बन्द होने तथा चल विग्रह उत्सव डोलियों के कैलाश से शीतकालीन गद्दी स्थलों के लिए रवाना होने की  तिथि विजयदशमी पर्व पर आगामी 5 अक्टूबर को मन्दिर समिति के अधिकारियों, विद्वान आचार्यों व हक – हकूकधारियो की मौजूदगी में शीतकालीन गद्दी स्थलों में पंचाग गणना के अनुसार घोषित की जायेगी।

जानकारी देते हुए मन्दिर समिति कार्यधिकारी आर सी तिवारी ने बताया कि भगवान केदारनाथ व द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम के कपाट बन्द होने तथा चल विग्रह उत्सव डोलियों के धाम से शीतकालीन गद्दी स्थल रवाना होने की तिथि शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ में विजयदशमी पर्व पर पंचाग गणना के अनुसार मन्दिर समिति के पदाधिकारियों, अधिकारियों, विद्वान आचार्यों व हक – हकूकधारियो की मौजूदगी में घोषित की जायेगी।

उन्होंने बताया कि इस बार अभी तक 13 लाख से अधिक तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम पहुंच चुकें है तथा कपाट बन्द होने तक यह आकड़ा 14 लाख के पार पहुंचने की सम्भावना बनी हुई है तथा द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर धाम में भी इस बार अधिक संख्या में तीर्थ यात्री पहुंच चुकें है। तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के प्रबन्धक बलवीर सिंह नेगी ने बताया कि तुंगनाथ धाम के कपाट बन्द होने तथा चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश से शीतकालीन गद्दी स्थल रवाना होने की तिथि विजयदशमी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में विद्वान आचार्यों व हक – हकूकधारियो की मौजूदगी में घोषित की जायेगी।

लक्ष्मण सिंह नेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *