Sat. Sep 21st, 2024

उत्तराखंड कांग्रेस में गृह युद्ध जैसे हालात: आप

 

समाचार इंडिया/देहरादून। 

आज आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर कांग्रेस के नेताओं के इस्तीफे को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस को खत्म करने के लिए किसी अन्य दल की आवश्यकता ही नहीं है इसके लिए कांग्रेस के नेता ही काफी है। उन्होंने कहा जिस प्रकार कांग्रेस के नेता पीसीसी से इस्तीफा दे रहे हैं उससे यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस में अंतर्द्वंद एवं गृह युद्ध चल रहा है और हाल ही में विधायक मयूख महर एवं अभिषेक सिंह चौहान द्वारा पीसीसी सदस्य पद से इस्तीफा दिया गया उससे यह साफ हो गया कि कांग्रेस के नेताओं को कांग्रेस पर भरोसा नहीं रहा और जल्द ही कांग्रेस का जहाज पूरी तरह डूबने वाला है उन्होंने कहा जिस प्रकार से अभिषेक चौहान ने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाया है और यह कहा है कि उत्तराखंड एवं देश में में एक ही परिवार कांग्रेस पार्टी चला रहा है उससे कांग्रेस की पोल खुलती है क्योंकि यह बयान कांग्रेस के नेता का ही है उन्होंने कहा आगे आने वाले दिनों में कांग्रेस में एक बड़ी टूट हो सकती है लेकिन कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व इतना कमजोर है कि वह अपने परिवार को नहीं जोड़ पा रहा और भारत जोड़ो यात्रा का संचालन कर रहा है जो कि महज एक दिखावा है। उन्होंने कहा कि इतनी पुरानी पार्टी होने के बाद भी कांग्रेस के नेताओं में आपसी सामंजस्य की कमी साफ दिखती है उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस प्रदेश कार्यालय का माहौल भी पार्टी हित में नहीं दिखता जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी प्रदेश में अलग-अलग गुटों में बटी है उसी प्रकार कार्यालय में भी अलग-अलग गुटों के ऑफिस है जो कि साफ देखे जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *