Sat. Sep 21st, 2024

भीम फोर्स बहुजन मूलनिवासी सेना ने भेजा ज्ञापन

समाचार इंडिया/रामनगर।

शिल्पकारों की जमीन खुर्द-बुर्द करने के मामले में भीम फोर्स बहुजन मूलनिवासी सेना ने ज्ञापन भेजकर शिल्पकारों की भूमि की सुरक्षा करने की मांग की है। मंगलवार को राजेशराज अंबेडकर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम गौरव चटवाल के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, अनुसूचित जाति जनजाति आयोग, प्रदेश के मुख्यमंत्री व राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में आरोप लगाया है कि उत्तराखण्ड के कुमाउं मण्डल में मूल निवासी शिल्पकारों की भूमि को भू माफिया भूमि कानून को ताक पर रखकर एक शिल्पकार को लालच देकर अन्य शिल्पकारों की जमीनें डरा धमकाकर औने पौने दामों में लेकर उसके नाम करवा देते हैं। बाद में यह जमीनें सामान्य वर्ग को बेच दी जा रही हैं। यह खेल रामनगर तहसील के पाटकोट, भलौन, सिमली ओखलढूंगा, पातली, डौन परेवा में खुलकर खेला जा रहा है। जमीनों की ऐसी खरीद फरोख्त की जाँच कराकर शिल्पकारों को उनकी भूमि वापस दिलाई जाये। यदि प्रशासन ने इस मांग पर गौर नहीं किया गया तो भीम फोर्स क्षेत्र में भू माफियाओं के खिलाफ एक बडा आन्दोलन खड़ा करने से भी नहीं हिचकेगी। राजेशराज शिल्पकार अंबेडकर के नेतृत्व में ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष हरीश आर्य, संगीता अंबेडकर, कुलदीप अंबेडकर, मनीषा राज अंबेडकर, ललित अंबेडकर, गजेंद्रपाल सिंह, धर्मपाल आर्य, वीरपाल सिंह, हरीश टम्टा, कमल कुमार, प्रमोद कुमार, सत्येंद्र कुमार, भारत चंद्र, प्रकाश शिल्पी, जेएन वासिकोटी, राजू सिंह, राजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *