Sat. Sep 21st, 2024

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना आयोजित

समाचार इंडिया/ऊखीमठ।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम रोजगार के स्‍वर्णिम अवसर खादी और ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार द्वारा संचा‍लित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) योजना का जागरूकता शिविर मुख्य अतिथि शैला रानी रावत विधायक केदारनाथ की गरिमामय उपस्थिति में ग्राम बोरा दुर्गाधार, में आयोजित किया गया, जिसमें तीन ग्राम सभाओं- बावई, बोरा, एवं मायकोटी के ग्रामीणो द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग के सहायक निदेशक बी.एस. कण्‍डारी द्वारा योजना की जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि उनका विभाग जिला उद्योग केन्‍द्र एवं जिला ग्रामोद्योग कार्यालय एवं बैंकों के सहयोग से पीएमईजीपी योजना को उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य के सभी जनपदों में संचालित की जा रही है जिसके द्वारा बेरोजगार युवा-युवतियों को स्‍वयं के छोटे-छोटे उद्योग स्‍थापित कर स्‍वरोजगार के स्‍वर्णिम अवसर प्रदान किया जा रहा है, इस योजना में अधिकतम 50 लाख तक का उद्योग स्‍थापित किया जा सकता है, जिसके लिए विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्र के सभी वर्गों के लिए 35% अनुदान उनके विभाग द्वारा दिया जाता है तथा यह योजना सरलता से बेरोजगार युवाओं तक पहुंचे, उसके लिए आवेदन ऑनलाइन करने का प्रावधान है तथा आवेदन करने की तिथि से 56 दिनों के भीतर जिसमें 30 दिनों के भीतर बैंकों द्वारा ऋण स्‍वीकृत करने की समय सीमा है तथा बैंकों द्वारा ऋण की प्रथम किस्‍त निर्गत करने पर 35% अनुदान उनके विभाग द्वारा प्रारम्‍भ में ही उद्यमी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

जागरूकता कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  शैला रानी रावत क्षेत्रीय विधायक केदारनाथ ने जागरूकता शिविर में उपस्थित क्षेत्र के सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया कि आजादी के अमृत महोत्सव के स्वर्णिम काल में भारत सरकार की यह योजना पर्वतीय क्षेत्र के बेरोजगार युवा-युवतियों को अपने ही क्षेत्र में स्‍वयं का उद्योग स्‍थापित कर स्वरोजगार के साथ साथ अन्य लोगों को भी रोजगार का अवसर प्रदान करती है तथा इस योजना का लाभ प्राप्त कर पर्वतीय क्षेत्र से हो रहे पलायन को रोकने का सशक्त एवं कारगर माध्यम है, जिसमें 35% अनुदान एक मुफ्त भारत सरकार द्वारा सीधे लाभार्थी के खाते में जमा की जाती है तथा उन्होंने इस योजना का लाभ लेने का आहृवान किया गया। जागरूकता शिविर में जे. एस.मलिक, सहायक निदेशक द्वारा पी.एम. ई.जी.पी.योजना की विस्तृत जानकारी के साथ आनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। जागरूकता शिविर में एच सी हटवाल, महाप्रबंध, जिला उद्योग केन्द्र तथा हरीश आरसेटी भारतीय स्टेट बैंक ने योजना की विशेषताये एवं उनके स्तर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया। अवसर पर विवेक ग्रेवाल जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा बैंकौ के स्तर पर पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डी डी जमलोकी, जिला समन्वयक द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य घिमतोली अर्जुन नेगी, हरीश गुसाईं,उप प्रधान, बोरा, देवेश्वरी राणा ग्राम प्रधान,बावई तथा ग्राम प्रधान,मायाकोटी सहित लगभग 100 से अधिक महिला, पुरूष एवं युवा-युवतियों ने प्रतिभाग किया।

लक्ष्मण सिंह नेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *