Sat. Sep 21st, 2024

कूड़ा डम्पिंग जोन हटाने की मांग

समाचार इंडिया/ऊखीमठ।

स्थानीय ग्रामीणों ने नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा को ज्ञापन सौपकर डगवाडी गाँव के ऊपरी हिस्से में कूड़ा डम्पिंग जोन हटाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि गाँव के ऊपरी हिस्से में कूड़ा डम्पिंग जोन बनने से क्षेत्र का पर्यावरण खासा दूषित होने से ग्रामीणों व स्कूली नौनिहालों को आवागमन में भारी परेशानियां हो रही है तथा क्षेत्र में महामारी फैलने की सम्भावना बनी हुई है।

नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा को सौपें ज्ञापन का हवाला देते हुए ग्रामीण रमेश चन्द्र सेमवाल ने बताया कि डगवाडी गाँव के ऊपर कूड़ा डम्पिंग जोन होने के कारण ग्रामीणों का जीना दूभर हो रखा है तथा सफाई कर्मचारियों द्वारा रात्रि के समय कूड़े में आग लगाने से वातावरण प्रदूषित होने से दमा व स्वास की बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गाँव के ऊपरी हिस्से में कूड़ा डम्पिंग जोन होने के कारण बन्दरों का आतंक निरन्तर बढ़ रहा है। महिला जनजागृति सघर्ष समिति अध्यक्ष बसन्ती रावत ने कहा कि नगर पंचायत गठन के नौ वर्षा बाद भी कूड़ा डम्पिंग जोन उचित स्थान पर नहीं बन पाया है जो कि क्षेत्र की जनता के साथ सरासर नाइन्साफी है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को उचित स्थान पर कूड़ा डम्पिंग जोन बनाने की पहल करनी चाहिए तभी वातावरण स्वच्छ रहेगा तथा आम आदमी को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री आनन्द सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्रीय जनता व नौनिहालों को हित को देखते हुए नगर पंचायत को उचित स्थान पर कूड़ा डम्पिंग जोन बनाना चाहिए। ज्ञापन में राजन सेमवाल, दिनेश लाल, शंकर लाल, अनसूया लाल, विनोद कुमार, कालिका प्रसाद, प्रदीप सिंह, कुलदीप सिंह, गजपाल सिंह, देवेन्द्र सहित कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर थे। वही दूसरी ओर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मोहन सिंह बनौला से सम्पर्क करना चाहा मगर सम्पर्क नहीं हो पाया।

लक्ष्मण सिंह नेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *