Sat. Sep 21st, 2024

जनता ने डीएम को गिनाईं समस्याएं

समाचार इंडिया। देहरादून।जिलाधिकारी  सोनिका की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम में आज 75 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। आज आयोजित जनसुनवाई में मुख्यतः भूमि पर अवैध कब्जे, रूकी हुई पेमेन्ट दिलाने, कालोनी में सुरक्षा गेट लगवाने, प्लाॅट में मकान निर्माण, मेडिकल क्लेम दिलाने, दाखिला खारिज करवाने, भू-माफियाओं की मनमानी पर रोक लगवाने, राशन कार्ड बनवाने, वृद्धा अवस्था पेंशन, आर्थिक सहायता दिलाने, नाला बंद करने, अतिक्रमण हटाने, आपदा में क्षतिग्रस्त हुए मंदिर का पुनःनिर्माण, बैंक रिकवरी, पुस्ता गिरने, जलभराव से निजात दिलाने, बिजली का बिल अधिक आने, सिंचाई की नहरे ठीक न होने, आदि शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें अधिकतर शिकायतों तहसीलों से संबंधित रही। अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने भूमि, पुस्ता, जल भराव, अतिक्रमण संबंधी शिकायतों का मौका मुआवना करते हुए निस्तारण करने के निर्देश संबंधित उप जिलाधिकारियों, विभागीय अधिकारियों को दिए। साथ ही अधिकारियों को निदेर्शित किया कि जिन शिकायतों का जनसुनवाई में मौके पर निस्तारण नहीं हुआ है उन शिकायतों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण करते हुए शिकायतकर्ता को भी अवगत कराएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निदेर्शित किया कि संबंधित अधिकारी शिकायत पटल कलेक्ट्रेट से अपने विभागों से संबंधित शिकायतों के निस्तारण की स्थिति देख लें तथा जिन विभागों की शिकायतें निस्तारण हेतु लंबित है वह यथाशीघ्र शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त हो रही शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण सुनिश्चित करें, शिकायतों को हल्के में लेने वाले विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *