Sat. Sep 21st, 2024

जवाहर नवोदय सतपुली पहुँचे डीएम

समाचार इंडिया। पौड़ी। सतपुली। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ, विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज खैरासैंण स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की विद्यालय प्रबंधन समिति, विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गयी। आयोजित बैठक में पूर्व में हुई बैठकों की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई। बैठक में प्रबंधन समिति से जुड़े विभिन्न विभागों के पदाअधिकारी उपस्थित रहे।  बैठक में जिलाधिकारी ने विद्यालय से संबंधित अवशेष कार्यों को पूर्ण करने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने विद्युत, पेयजल, शौचालय, सुरक्षा दीवार आदि के निस्तारण के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विद्यालय में छात्रों की संख्या बढ़ाने और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु जो कार्य हो सकते हैं किये जायें। उन्होंने प्राचार्य को निर्देशित किया कि स्मार्ट क्लास से संबंधित जो भी आवश्यकता है उसे पूर्ण करे जिससे शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग हो सके। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित कि समय-समय पर विद्यालय में शिविर लगाकर छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परिक्षण करवायें। जिलाधिकारी ने छात्रों के लिए गुणवत्ता युक्त पेयजल की व्यवस्था करने व समय-समय पर पानी की टंकी के सफाई करने के जल संस्थान और पेयजल निगम को निर्देश दिये, साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय में वाटर फिल्टर स्थापित करने की मांग की गयी है जिसे शीघ्र ही स्थापित कर दिया जाय।  बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि विद्यालय परिसर में लाइटिंग की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देशित किया कि विद्यालय में व्यायाम कक्ष बनाने का प्रस्ताव बनाकर शीघ्र प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने लो.नि.वि. के संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालय के लिए आने वाली सड़क के मोड को चौड़ा करने के लिए आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी डॉ जोगदण्डे ने जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैंण में किचन का निरीक्षण करते हुए किचन परिसर में साफ-सफाई को व्यवस्था का अवलोकन किया तथा पानी की निकासी व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये, उन्होंने बच्चों के लिए बनाये जा रहे भोजन को स्वंय भी चखकर गुणवत्ता को परखा।
आयोजित बैठक के पश्चात जिलाधिकारी ने खैरासैंण डिग्री कालेज व इटर कालेज का निरीक्षण भी किया, उन्होंने डिग्री कालेज निर्माण के कार्य की प्रगति असंतुष्टि व्यक्त करते हुए कार्य प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये, उन्होंने कार्यदायी संस्था मंडी विपणन बोर्ड को निर्देशित किया कि तय समय पर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारी को सुरक्षा के दृष्टिगत बाउड्री वाल लगाने के भी निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने नवोदय विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *