Sat. Sep 21st, 2024

खोह नदी से मिले लापता 3 किशोरों के शव

समाचार इंडिया।कोटद्वार। स्कूटी से सिद्धबली मन्दिर दर्शन को गए तीन किशोर के शव तीन दिन बाद 5वें मिल के पास खोह नदी में उतराते मिले। उनकी स्कूटी भी नदी में  सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। एक बच्चे का सिर फटा हुआ मिला है। अभी तीनों बच्चों की मौत के कारणों का नहीं चल पाया है।जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गोविंदनगर के तीन किशोर आर्यन(16 ) पुत्र वीरेंद्र सिंह, मनु (13) पुत्र संजीव छेत्री  रौनक(13) पुत्र कृष्ण कुमार बीते शुक्रवार को सुबह परिजनों से सिद्धबली मंदिर जाने की बात कहकर स्कूटी से घर से निकले थे, लेकिन वह देर शाम तक  घर नहीं लौटे। इसके बाद परिजनों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया। थकहार कर परिजनों ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।  इसके बाद पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर तीनों की आखिरी लोकेशन सिद्धबली मंदिर के पास मिली थी। इनमें से एक बच्चे के पास मोबाइल फोन भी था जो कि स्विच ऑफ आ रहा था। इसके बाद  एसडीआरएफ और पुलिस  नदी में भी बच्चों की तलाश कर रही थी। आज सुबह पुलिस को किसी ने  पांचवे मील के पास खोह नदी में तीन शव  दिखने की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों  शवों और स्कूटी को नदी से बाहर निकाला।  पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशोरों की मौत कैसे हुई पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *