पेपर लीक मामले में अफसरों की होगी विजिलेंस जांच
समाचार इंडिया। देहरादून। पेपर लीक मामले में अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व परीक्षा नियंत्रक नारायण सिंह डांगी, पूर्व सचिव संतोष बडोनी, अनुभाग अधिकारी (गोपन) बृजलाल बहुगुणा, दीपा जोशी और कैलाश नैनवाल की मामले में विजिलेंस जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं।उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में इन अफसरों के खिलाफ विजिलेंस होगी। जांच को लेकर अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता ललित मोहन सिंह रयाल ने निर्देश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि 22 जुलाई को स्तानक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक प्रकरण मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था और मामले में संलिप्त होने के आरोप में एसटीएफ अब तक 37 लोगों की गिरफ्तार चुकी है। इस मामले में आयोग के पूर्व और वर्तमान अफसरों की भूमिका सन्देह के घेरे में है, लेकिन एसटीएफ को अभी तक साक्षी नहीं मिल पा रहा है। कुछ दिन पूर्व पुलिस मुख्यालय ने आयोग के अफसरों के खिलाफ विजिलेंस जांच के लिए शासन को पत्र भेजा था, जिसके बाद अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता ने विजिलेंस जांच के निर्देश जारी कर दिए है।