अगस्त्यमुनि मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं औद्यौगिक विकास मेले को लेकर मंथन
केदार घाटी से लक्ष्मण सिंह नेगी / कालिका काण्डपाल की रिपोर्ट।
समाचार इंडिया। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अगस्त्यमुनि में लगने वाले मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं औद्यौगिक विकास मेले को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल की अध्यक्षताज् में आहूत की गई। मेले को भव्य बनाने के लिए उपस्थित लोगों द्वारा सुझावों के बाद मेले को लेकर अग्रीम रणनीति तैयार की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल ने मंदाकिनी शरदोत्सव को भव्य बनाने में सभी की सहभागिता का आवाहन करते हुए नगर पंचायत द्वारा पूर्ण सहयोग देने की बात कही। बैठक में शरदोत्सव आयोजन 7 नवम्बर से 11 नवम्बर तक पांच दिवसीय आयोजित होने, पूर्व आयोजन समिति को यथावत रखने और जिला स्तर पर समस्त जनप्रतिनिधियों, जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों को जोड़ने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। जानकारी देते हुए मेले के संयोजक विक्रम नेगी ने कहा कि शरदोत्सव को राज्य स्तरीय मेला घोषित करने के मांग के साथ अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री, पर्यटन मंत्री, प्रभारी मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक केदारनाथ, रूद्रप्रयाग, पूर्व विधायक एवं अन्य विशिष्ट व्यक्तियों, प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा, साथ ही मेले को भव्य बनाने के लिए दुकानों, स्टालों के आवंटन, आकर्षक गतिविधियों और आयोजन संबंधी सभी सुविधाओं को टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। मेले के सफल संचालन के लिए उप समितियां बनाकर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारीयां दी गयी है। मेले के महासचिव ने कहा कि पांच दिन स्थानीय लोक कलाकारों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेल प्रतियोगिताओं, महिला मंगल दलों और स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों को दिन में और उत्तराखंड की मशहूर संगीत हस्तियों के भव्य कार्यक्रम स्टार नाइट के रूप में आयोजित किए जाएंगे। शरदोत्सव में सिल्ली से जवाहर नगर तक मेलार्थियों के स्वागत हेतु तोरणद्वार और सजावट का जिम्मा व्यापार संघ को सौंपा गया है। महासचिव व्यापार संघ अगस्त्यमुनि त्रिभुवन नेगी के प्रस्ताव पर स्थानीय व्यापारियों को विशेष छूट देने पर भी सहमति जताई गई। इस बार शरदोत्सव में आटो एक्सपो, आई टी कम्पनियों और बड़े व्यवसायिक घरानों को भी आमंत्रित किया जाएगा। वहीं केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने भी शरदोत्सव के आयोजन को भव्य बनाने के लिए पूर्ण सहयोग देते हुए शरदोत्सव में स्थानीय लोककलाकारों और स्थानीय उत्पादों की बढ़ावा देने पर जोर दिया। कहा कि ये मेले केवल अगस्त्यमुनि या केदारनाथ विधानसभा का मेला नहीं है, बल्कि ये पूरे जनपद का मेला है और इसको और अधिक भव्य बनाने के प्रयास किये जाएंगे। उन्होने इस मेले को राज्य स्तरीय मेले का दर्जा दिलवाने का प्रयास करने की बात कही। पृथ्वीपाल रावत के संचालन में सम्पन्न इस बैठक में अगस्त्यमुनि सभासद राजेश नेगी, पूर्व प्रधान नाकोट कुंवर लाल आर्य, बलवीर लाल, महावीर रमोला, विजय चमोला, रागिनी नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, महासचिव त्रिभुवन नेगी, शत्रुघ्न नेगी, राजेन्द्र भंडारी, बी पी बमोला, अनिल कोठियाल, भूपेंद्र राणा, श्रीनंद जमलोकी, रणजीत बिष्ट, कुंवर सजवाण, जेपी सकलानी, रमेश आर्य, विक्की आनंद सजवाण, वीरपाल चौहान, उमेशचंद्र कांडपाल, प्रमोद मलासी, राजेन्द्र पुरोहित, मनोज कुंवर, मनोज राणा, हरीश गुसाईं, भानुप्रताप रावत, उमा कैंतुरा, माधुरी नेगी, सर्वेश्वरी गुसाईं, राजकिशोर बिष्ट, महेन्द्र रावत, माधव सिंह नेगी, विजयपाल राणा, हरिहर रावत, विजय कुमार, पत्रकार हरीश गुसाईं, दीपक बैंजवाल, कालिका काण्डपाल आदि गणमान्य उपस्थित रहे।