Fri. Jan 24th, 2025

डेंगू को लेकर लोगों को करें जागरूक

समाचार इंडिया/ देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने जनपद में बढते हुए डेंगू मामले को गम्भीरता से लेते हुएए मुख्य चिकित्साधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करए डेंगू पर प्रभावी रोकथाम के लिए डेंगू उन्मूलन अभियान चलाए जाने के लिए रेखीय विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि डेंगू रोगियों के दृष्टिगत अस्पतालों में चाकचौबंद व्यवस्था उपलब्ध रखेगे। उन्होंने नगर निगम को डेंगू की रोकथाम के लिए फॉगिंग मशीन से दवाई का छिड़काव करने के निर्देश दिए। जबकि संबंधित अधिकारियों को जन.जागरूकता अभियान चलाने एवं प्रिंट, इलैट्रोनिकए एफएम रेडिया एवं सोशल मीडिया आदि सभी माध्यमों में वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। ताकि अधिक से अधिक लोगों को डेंगू के लक्षण व बचाव के संबंध में जागरूक किया जा सकें। जबकि मुख्य चिकित्साधिकारी से डेंगू को लेकर किए जा रहेए कार्यो की जानकारी लेते हुए रेखीय विभाग के साथ बेहतर समन्यवय बनाते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने देहरादून नगर, डोईवाला, ऋषिकेश आदि क्षेत्र में आये मामले पर नियंत्रण करने तथा अन्य क्षेत्र में भी निगरानी बनाये रखने के निर्देश दिये। कहा कि प्रतिदिन क्षेत्र, स्थान वार रिपोर्ट उन्हें व्हट्सअप में प्रेषित करेंगे, साथ ही डेंगू से बचाव के उपायों घर के खाली बर्तनों, गमलों, छतों,खुली बोतलों, कुलर, नालियों आदि में पानी जमा न हो के प्रति बच्चों को भी जागरूक किया जाए। उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों को कार्यालय में डेंगू उन्मूलन अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्था तथा प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही नगर निगम को अभियान डेगू उन्मूलन अभियान के तहत फॉगिंगए कीटनाशकों का छिड़काव, जल निकासी की व्यवस्था तथा जहां पर डेंगू का लारवा पाया जाता है उसे नष्ट करने तथा अभियान के दौरान यदि किसी घर, रेस्टोरेंट, सिनेमा घर, मॉल,वर्कशापॅ आदि स्थानों पर बार.बार ठहरा हुआ जल, लारवा पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध चालान की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जनपद के अवस्थित समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक को बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए फुल ड्रैस, जिसमें शरीर के सभी अंग ढके रहें में स्कूल बुलाये जाने तथा डेगू से बचाव के लिए मानक के अनुरूप क्या करें, क्या न करें, की समुचित उपाय अपनाया जाय।बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती,डेंगू, मलेरिया अधिकारी डॉ. सुभाष जोशी, सहित रेखीय विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *