हादसे में दो की मौत
समाचार इंडिया/ पौड़ी। श्रीनगर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह भटोली गांव के समीप एक बुलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें बुलेरो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम ने मौेके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाया और मृतकों को बाहर निकाला। जिन्हे जिला पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। जानकारी के अनुसार आज सुबह कोतवाली श्रीनगर पुलिस द्वारा एसडीआरफ को सूचना दी गयी कि भटोली गांव के पास एक बुलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाया और बुलेरो सवार दो मृतकों को बाहर निकाला। जिनके नाम अर्जुन सिंह पुत्र धर्म सिंह व देव सिंह पुत्र स्व. बलबीर सिंह निवासी भटोली गंाव पौड़ी बताया जा रहा है। बहरहाल एसडीआरएफ ने मृतकों का शव जिला पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।