समाचार इंडिया।देहरादून। प्रायोगिक रूप से प्रथम बार राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुमाड़ी, पौड़ी का विलय राजकीय इंटर कॉलेज, सुमाड़ी, पौड़ी में तथा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पोखरी, पौड़ी का विलय राजकीय इंटर कलेज, गंगाऊ, पौड़ी में किये जाने का निर्णय लिया गया है।