अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, तीन की मौत
समाचार इंडिया/ऋषिकेश।
हरिद्वार से मुंबई के तीर्थयात्रियों को लेकर बद्रीनाथ जा रही कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार 3 यात्रियों की मौत हो गई, जबकी 2 यात्री घायल हो गए। कार में चालक समेत 6 लोग सवार थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और राहत एवं बचाव दल ने यात्रियों को खाई से निकाल कर अस्पताल पहुँचाया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर ब्रह्मपुरी के समीप एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई । दो अन्य घायलों को 108 से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा गया । जबकि वाहन चालक रविंद्र सिंह (37 ) पुत्र ज्ञान सिंह निवासी उसाड़ा, उखीमठ, जिला रुद्रप्रयाग की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। एक यात्री को एम्स ऋषिकेश ले जाया गया है। चालक रविंद्र सिंह ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह हरिद्वार से पांच यात्रियों को लेकर बदरीनाथ धाम के लिए चला । जैसे ही वह ब्रह्मपुरी के समीप पहुंचा उसकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकी रेती रितेश शाह ने बताया कि कार में सवार सभी लोग बदरीनाथ धाम जा रहे थे। ब्रह्मपुरी श्री राम तपस्थली आश्रम के समीप अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस यात्रियों की पूरी जानकारी जुटाने में लगी हुई है।