Sat. Sep 21st, 2024

कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन

समाचार इंडिया/कोटद्वार।

खनन माफिया द्वारा सुखरौ पुल को क्षतिग्रस्त करने के विरोध में खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख और पार्षद गीता नेगी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने पुल के समक्ष धरना प्रर्दशन किया और कोटद्वार शहर और भाबर क्षे़त्र की बाधित यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के साथ ही बेलगाम खनन माफिया पर लगाम कसने की मांग की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोटद्वार में खनन माफिया का बोलबोला है और प्रशासन इन पर कोई लगाम नहीं लगा पा रही है। खनन माफिया कोटद्वार में नदियों की सीना चीर रहे हैं, लेकिन प्रशासन मौन बैठा हुआ है। उन्होंने कहा कि ये सब वनकर्मी,प्रशासनिक कर्मियों के मिलीभगत के चलते हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी वनकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी अवैध खनन में लिप्त है उनके खिलाफ सक्त कार्रवाई की जाये। नेगी ने कहा कि इससे पहले भी क्षेत्र की जनता कई बार शासन.-प्रशासन से पुल के आसपास हो रहे खनन से पुल पर पैदा हो रहे खतरे को देखते हुए पुल के आसपास आसपास के क्षेत्र में हो रहे खनन पर रोक लगाने के लिए लिखित और मौखिक रूप से प्रशासन को गुहार लगाई। खनन माफिया और सिस्टम की गठजोड़ के चलते इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया गया। इसका खमियाजा आज जनता को भुगतना पड़ रहा है। नेगी ने कहा कि खनन माफिया और सिस्टम की गठजोड ने कोटद्वार को विनाश की ओर धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि खनन माफिया पर कार्रवाई न होने से उनके हौसले इत कदर बढ़ गये कि उन्होंने रास्तों खेतों को खोद डाला। समय पर माफिया पर कार्रवाई हो जाती तों आज कोटद्वार शहर से भाबर को जोड़ने वाले पुल पर संकट न आता। पुल पर जमींदोज होने का खतरा मंडराने से आवाजाही पूर्ण रूप से बन्द कर दी गई है, जिसका सबसे ज्यादा खमियाजाकोटद्वार की जनता को भुगतना पड़ रहा है। वक्ताओं ने कहा कि यदि जनता की परेशानियों को देखते हुए अविलम्ब यातायात कीे काई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई तो कांग्रेस जनता के समर्थन में सड़कों पर उतरने के लिये मजबूर होंगे। इस मौके पर सुरज प्रसाद कान्ति,जगदीश मेहरा,रमेश खन्तवाल,धीरेन्द्र सिंह बिष्ट,साबर सिंह नेगी,प्रवीन सिंह बृजपाल सिंह नेगी,विजय रावत नीरज बहुगुणा, रूपेंद्र सिंह नेगी,प्रवेश रावत सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *