Sat. Sep 21st, 2024

शिक्षाविदों ने अपने अनुभव किए साझा

लक्ष्मण सिंह नेगी/समाचार इंडिया/ऊखीमठ। 

राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक कार्यकारिणी का द्विवार्षिक अधिवेशन अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कालेज ऊखीमठ के बहुउद्देशीय भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। अधिवेशन के प्रथम सत्र में शिक्षा की गुणवत्ता में और अधिक सुधार लाने सहित संघ की विभिन्न समस्याओं पर शिक्षाविदों द्वारा अपने अनुभव साझा किये गये जबकि द्वितीय सत्र में चुनाव प्रभारी / खण्ड शिक्षा अधिकारी अवतार सिंह राणा व सह चुनाव प्रभारी / प्रधानाचार्य विश्वनाथ बेजवाल की देख – रेख में ब्लॉक कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न किये गये जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष दूसरी बार गजेन्द्र सिंह करासी व मंत्री अजय भटट् सहित सभी पदाधिकारियों निर्वाचित किये गये तथा सभी निर्वाचित ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

द्विवार्षिक अधिवेशन के शुभारंभ अवसर पर दीप प्रज्ज्वलित कर ओकारेश्वर मन्दिर के प्रधान पुजारी बांगेश लिंग ने कहा कि शिक्षक को गोविन्द से श्रेष्ठ स्थान दिया गया है इसलिए हमेशा गुरु के आदेशों का अनुशरण करना चाहिए। प्रधान पुजारी शिव लिंग ने कहा कि शिक्षक हमेशा राष्ट्र के हितों के लिए समर्पित रहता है तथा शिक्षा का व्यापक प्रचार – प्रसार शिक्षकों के द्वारा किया जाता है।

विशिष्ट अतिथि पी टी ए अध्यक्ष सन्दीप पुष्वाण ने कहा कि ऊखीमठ विद्यालय को अटल उत्कृष्ट श्रेणी में शामिल होने के लिए शिक्षकों का अहम योगदान रखा है। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह जगवाण ने कहा कि शिक्षकों को हमेशा अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान होना चाहिए तभी भावी पीढ़ी सतमार्ग पर अग्रसर हो सकती है तथा संगठन के सभी पदाधिकारियों को एकजुटता में रहकर शिक्षक हितों के लिए कार्य करना चाहिए। जनपदीय महामंत्री पकज भटट् ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी विद्यालयों में अध्ययनरत नौनिहालों को उच्च शिक्षा देने के लिए हर सम्भव प्रयास आ रही है।

द्विवार्षिक अधिवेशन के प्रथम सत्र में नौनिहालों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जबकि अधिवेशन का संचालन वी पी किमोठी ने किया। अधिवेशन के दूसरे सत्र में चुनाव प्रभारी व सह चुनाव प्रभारी की देखरेख में ब्लॉक कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न किये गये जिसमें अध्यक्ष गजेन्द्र करासी, उपाध्यक्ष कमल सिंह नेगी, महिला उपाध्यक्ष सुलेखा सेमवाल, मंत्री अजय भट्ट, सयुंक्त मंत्री केशरी प्रसाद तिवारी, संगठन मंत्री कैलाश गार्गी, महिला सयुंक्त मंत्री विनीता सजवाण, आय – व्यय निरीक्षक पवन भेतवाल सहित ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी व सदस्य निर्वाचित किये गये। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव प्रभारी द्वारा पद व गोपणीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर सरोप सिंह नेगी, दिनेश थपलियाल, रेखा चौहान, मनमोहन कण्डारी,भरत कण्डारी, सुधा सेमवाल, मनवर सिंह रावत, सुशील बगवाडी,विजेन्द्र नेगी, गुरु प्रसाद सती, कुसुम भटट्, दीपक नेगी, अखिलेश गोस्वामी, सन्तोष बिष्ट सहित संघ के जनपद स्तरीय पदाधिकारी तथा अगस्तमुनि व जखोली ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *