Sat. Sep 21st, 2024

बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। 

जनता की समस्याओं का त्वरित निवारण सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए सरकार की मंशा रूप सरकार जनता के द्वार के अन्तर्गत जनपद के दूरस्थ स्थनों पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बहुउद्देशीय शिविर में जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया जा रहा है, यह बात जिलाधिकारी रीना जोशी ने जनपद के विकास खण्ड बागेश्वर के दूरस्थ क्षेत्र राजकीय इण्टर कालेज, बाजीरौट में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में कही। जिलाधिकारी ने कहा कि बहुउद्देशीय शिविर में उठाई गयी जन समस्याओं का प्राथमिकता से अधिकारी समाधान करें। पंजीकृत समस्याओं की माॅनिटरिंग भी की जायेगी। मुख्य अतिथियों द्वारा कालेज परिसर में पौधारोपण भी किया गया।
शिविर में संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष बसन्ती देव व पूर्व मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल ने कहा प्रषासन द्वारा सरकार जनता के द्वार के तहत बहुउद्देषीय शिविर लगाकर जन समस्याओं का समाधान किया जा रहा है उसकी सराहनीय की। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय बनाकर क्षेत्र में जाकर जनता की समस्यायें सुने व उनकी समस्याओं का समाधान किया जाय। उन्होंने जनता से अपील की सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि समस्यायें होती है तो उनका समाधान भी अवष्य होता है लेकिन कई समस्याओं के समाधान में समय लग सकता है इसलिए धैर्य भी जरूरी है।
बहुउद्देषीय शिविर में 61 समस्यायें पंजीकृत हुई, जिसमें से 36 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया, बाकी समस्याओं को जल्द निस्तारण के लिए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। शिविर में 17 विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर योजनाओं की विस्तृत जानकारियाॅ दी गयी। शिविर में 02 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये गये, कृषि विभाग 03 टूल किट तथा महिला एवं बाल विकास 08 मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट मुख्य अतिथियों द्वारा वितरित किये गये, जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 76 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया, 70 मरीजों की जाॅच कर दवा वितरित की गयी, इसी तरह आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 80 व होम्योपैथिक द्वारा 89 रोगियों की जाॅच कर निशुल्क दवा वितरित की गयी। समाज कल्याण द्वारा 47 विभिन्न पेंशन आवेदन पत्र वितरित किये गये, पशुपालन विभाग द्वारा 09 पशुपालकों को पशु उपचार के लिए दवा वितरित की गयी, कृषि विभाग द्वारा 35 कृषकों को जानकारी देते हुए 19 कृषि निवेष वितरित किये गये, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास द्वारा 02 घरेलू हिंसा केस पंजीकृत किये गये तथा 48 लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ योजनाओं के आवेदन पत्र दिये गये। उद्यान विभाग द्वारा 18 लाभार्थियों को औद्यानिक संयंत्र, कीटनाशक, मूली, लाई, मटर, बाकुला बीज दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *