Sat. Sep 21st, 2024

निशुल्क हड्डी रोग चिकित्सा शिविर में 759 मरीजों की हुई जांच

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। 

द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल चमोली संत सतगुरु  द्वारा तीन दिवसीय विशेष हड्डी रोग चिकित्सा शिविर का आज समापन हो गया। 20 अगस्त से  शुरू  निशुल्क हड्डी रोग चिकित्सा शिविर में 759 मरीजों की जांच की गई, इनमें से  41 मरीजों को ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  अस्पताल के डॉक्टर हड्डी विशेषज्ञ आनंत जैन ने बताया कि आज 3 मरीजों की सर्जरी की गई । अस्पताल के प्रबंधक विमल भट्ट ने जानकारी देते हुए कहा की एक्सरे सीटी स्कैन खून की जांच  कर दवाइयां वितरित की गई।  इस शिविर में कलाई में किसी तरह की कोई गांठ या हाथ की उंगली कलाई की टेढ़ी जुड़ी हुई हड्डियां को ठीक तरह से ना जुड़ी हुई हो उनका आधुनिक माइक्रोसर्जरी  द्वारा ऑपरेशन से इलाज किया गया।  हाथ की नस जल जाने के कारण जाम होना अथवा टेढ़ा होने का ऑपरेशन द्वारा उपचार किया गया। साथ ही उंगली की नस का माइक्रो सर्जरी ऑपरेशन द्वारा इलाज हाथ में सूनापन नसों का जाम होने का इलाज और साथी गली हुई हड्डी का गठिया बाय का प्रत्यारोपण घुटने का प्रत्यारोपण और घुटने की खराबी के छोटे जीरे से इलाज जोड़ों का दर्द गठिया बाई सभी प्रकार की टूटी हड्डियों का आधुनिक विधि द्वारा ऑपरेशन और हड्डी संबंधित ऑपरेशन के बाद भी कोई परेशानी ना हो उसकी भी जानकारी दी गई । अस्पताल के इंचार्ज पंकज शर्मा ने कहा यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ इस अवसर पर उन्होंने सभी कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि समय-समय पर द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल चमोली सैण सतपुती के द्वारा आयोजित किए जाते हैं जो कि दूरदराज लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं । यह शिविर पौड़ी जनपद के लिए ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस अवसर पर भारी संख्या में आज शिविर में लोगों ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *