Sat. Sep 21st, 2024

राज्य को 2024 तक बनाना है टी.बी. मुक्त: स्वास्थ्य मंत्री

logo

समाचार इंडिया/नैनीताल। 
प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य, सहकारिता, उच्च शिक्षा मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने सोमवार को भवाली सेनिटोरियम भवाली चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रावत ने सेनिटोरियम मेें टी.बी. मरीजों के वार्डों में जाकर उनके स्वास्थ्य, औषधि,भोजन व्यवस्था आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड को 2024 तक टी.बी. मुक्त राज्य बनाना है इसके लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करना होगा। उन्होेंने कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधा के लिए जल्द ही रिक्त पद जल्द ही भरे जायेंगे, इस दिशा में सरकार कार्य भी कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने चिकित्सालयोें में 258 जाचंे निशुल्क कर दी हैं तथा उत्तराखण्ड चिकित्सालयों में डाक्टरों के रिक्त पद भर दिये गये हैं। उत्तराखण्ड में टी.बी के मरीजों को सरकार द्वारा औषधि तथा भोजन निशुल्क प्रदान किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री रावत ने कहा कि प्रदेश में बूस्टर डोज कोविड 19 वैक्सीनेशन 30 सितम्बर 2022 तक निःशुल्क लगाई जायेगी, इसके पश्चात बूस्टर डोज के लिए शुल्क देना होगा। उन्होेंने सभी से अपील की है कि जनपद में जिन व्यक्तियों ने बूस्टर डोज नही लगाई है वे 30 सितम्बर से पूर्व लगा लें। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी ने बताया कि भवाली सेनिटोरियम में वर्तमान में उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश के कुल 34 मरीज भर्ती है। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में मरीजों के लिए 100 बैड की व्यवस्था की गई है। उन्हांेने कहा कि चिकित्सालय में 273 स्वीकृत पदों के सापेक्ष 116 पदों पर कर्मचारी कार्यरत हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या ने सभी का अभिवादन किया तथा विधायक निधि से 5 लाख रूपये सेनिटोरियम चिकित्सालय को देने की घोषणा की।
निरीक्षण के दौरान डा0 हरीश लाल टम्टा, डा0 शशि बाला, डा0 रजत, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत के साथ ही अध्यक्ष दुग्ध संघ मुकेश बोरा, दयाकिशन पोखरिया, प्रकाश आर्य,नीमा बिष्ट, भावना मेहरा,जिला पंचायत सदस्य कमलेश, पुष्कर जोशी,मनोज भटट, सुरेन्द्र सिंह, प्रताप बोरा, आनन्द सिंह बिष्ट, पप्पू नदगली के साथ ही चिकित्सालय के चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *