Sat. Sep 21st, 2024

भारी बारिश से प्रभावित हो रहा जनजीवन

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। 

उत्तराखण्ड के देहरादून, टिहरी और बागेश्वर जिलों में कल से हो रही भारी बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया है। देहरादून जिले में रायपुर के सरखेत गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। देर रात से एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपेरशन चला रखा है। एसडीआरएफ ने सरखेत से 40 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। वहीं सोंग नदी का जलस्तर बढ़ने से 12 गांवों को जोड़ने वाला पुल भी नदी के तेज बहाव में बह गया। देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर में भारी बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ने से मंदिर को जोड़ने वाल पुल पूरी तहर क्षतिग्रस्त हो गया है। मंदिर के पुजारी का कहना है कि जलस्तर के बढ़ने मंदिर परिसर को खतरा बना हुआ है। उधर टिहरी जिले में लगतार हो रही बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तोताघाटी, तीनधारा और अन्य स्थानों पर बाधित है। साथ ही टिहरी के नरेंद्र नगर को जाने वाली सड़क भी कई जगह पर भूस्खलन के चलते बंद है। वहीं बागेश्वर में कपकोट मोटर मार्ग आरे के पास भारी भूस्खलन के चलते अवरूद्ध है। अवरूद्ध मार्गों को खोलने में प्रशासन जुटा हुआ है। प्रभावित क्षेत्र में राशन, बर्तन, दूध, पलंग, बिस्तर, कपड़े, स्ट्रेचर, आदि सामग्री रवाना। हेलीकॉप्टर से गंभीर घायलों को किया गया एयरलिफ्ट। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं। थानों मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवागमन को सुचारू करने के लिए शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें निरंतर राहत व बचाव कार्यों के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि विधायकगण अपने क्षेत्रों में हर स्थिति पर निगरानी कर रहे हैं। सेना से भी संपर्क में हैं। अगर हेलीकॉप्टर की अवश्यकता पड़ी तो सेना से भी मदद ली जाएगी। स्टेट के हेलीकॉप्टर को भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *