Sat. Sep 21st, 2024

देहरादून: मालदेवता क्षेत्र में फटा बादल, बहे घर

समाचार इंडिया/देहरादून।

दून के मालदेवता क्षेत्र में बादल फटने से सात घर बहने की सूचना है। शेरकी गांव क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई है। बादल फटने के बाद आए भारी मलबे में कई वाहन बह गए। मालदेवता में बादल फटने से सात घर बह गए। वहीं सरखेत से 40 लोगों का रेस्‍क्‍यू किया गया। वहीं, देहरादून में रायपुर थानो रोड पर सौंग नदी पर बना पुल भी भारी बारिश से ध्वस्त हो गया। रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने मौके का निरीक्षण किया। इसी स्थान पर दो युवक स्कूटी सहित नही में गिर गए। इनमें एक तो खुद ही बाहर निकल गया, जबकि दूसरा करीब तीन सौ मीटर तक बह गया। उसे एसडीआरएफ के जवानों से सकुशल बाहर निकाल लिया। विधायक काऊ के मुताबिक, नदी में ही एक कार भी मिली। इसमें महिला सहित कई व्यक्ति घायल अवस्था में हैं। उसका भी रेस्क्यू किया जा रहा है। भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। टौंस और बरोनी नदी सहित बरसाती नाले उफान पर हैं। तेज वर्षा के कारण देहरादून के टपकेश्वर से बहने वाली तमसा नदी ऊफान पर आ गई। इस कारण यहां मां वैष्णो देवी गुफा मंदिर में जाने वाला पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *